संजय यादव-कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में मेडिकल कॉलेज बनाने की तैयारी में तेजी लाने के लिए डिप्टी सीएम विजय शर्मा स्वयं घोठिया रोड स्थित प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पूरे स्थल का निरीक्षण कर जिला प्रशासन और सीजीएमएससी के अधिकारियों को जल्द कार्य शुरू करने और तेजी से पूर्ण करने कहा।
डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने अधिकारियों को मेडिकल कॉलेज निर्माण में किसी भी तरह की कोताही ना बरतने और पारदर्शिता के साथ कार्य करने भी निर्देश दिए। उन्होंने अगले सत्र से किसी भी हाल में एडमिशन प्रारंभ करने भी कहा। आपको बता दें कि, कवर्धा में मेडिकल कॉलेज के लिए जमीन चिन्हांकित कर लिया गया है। जिसके लिए बजट का प्रावधान भी रखा गया है। मेडिकल कॉलेज खुलने से न केवल स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी बल्कि जिले में रोजगार शिक्षा के क्षेत्र में भी बड़ी उपलब्धि होगी।