रायपुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों से मुठभेड़ में घायल डीआरजी के जवान रामचंद्र यादव से मिलने शुक्रवार देर रात डिप्टी सीएम विजय शर्मा देर रात रायपुर के श्री नारायणा अस्पताल पहुंचे। इस दौरान डिप्टी सीएम ने घायल जवान से उनका हालचाल जाना। उप मुख्यमंत्री शर्मा ने घायल जवान से घटना की जानकारी भी ली। 

डिप्टी सीएम शर्मा ने कहा कि, मुठभेड़ में 28 नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं, सर्च ऑपरेशन अब भी जारी है। बीजापुर के माड़ इलाके में हुआ यह मुठभेड़ कांकेर में हुए मुठभेड़ से भी बड़ा है। मुठभेड़ के बाद घटनास्थल से बड़ी संख्या में एके-47, एसएलआर और भी बहुत सारे हथियार बरामद हुए हैं। उस क्षेत्र में नक्सलियों की कमर टूट गई है, पूरी कंपनी खत्म हो गई है। 

इसे भी पढ़ें : सशस्त्र सैन्य प्रदर्शनी LIVE : सीएम साय ने किया शुभारंभ, जवानों के साहसिक कारनामे शुरू

सभी को घर वापस आना चाहिए 

डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि, मैं नक्सलियों से कहना चाहता हूं कि, सभी को घर वापस आ जाना चाहिए। छत्तीसगढ़ सरकार सरेंडर की अच्छी पॉलिसी के साथ सामने आ रही है, सभी मुख्यधारा में वापस लौटें। बस्तर की जल, जंगल, जमीन बस्तरवासियों की ही है। उन्होंने कहा कि, बस्तर के विकास के मार्ग पर बिछे हुए आईईडी को अब समाप्त करना चाहिए।