रायपुर। 13 साल बाद प्रयागराज में महाकुंभ का मेला सजने जा रहा है, जिसमें शामिल होने के लिए सभी राज्यों से बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। नियमित चलने वाली ट्रेनों में वेटिंग इन दिनों 100 से अधिक पहुंच गया है, जिसके कारण फ्लाइट के भी दाम अचानक से बढ़ गए हैं। अब रेलवे बोर्ड ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे को महाकुंभ को लेकर 3 ट्रेनों को चलाने का फैसला लिया है, जो अप और डाउन दोनों दिशा में चलेगी।
बता दें कि इस स्पेशल ट्रेन में 1500 से अधिक यात्री सफर कर सकते हैं। तीन स्पेशल ट्रेनों के परिचालन से दुर्ग-नौतनवा और बरौनी एक्सप्रेस से वेटिंग कम होगी। इन दोनों ट्रेनों में पहले दिन 100 से अधिक वेटिंग हो चुकी है। इसके अलावा शनि और रविवार को भी सीट फुल हो चुकी है। यात्रियों को प्रयागराज जाने के लिए कन्फर्म सीट नहीं मिल रही थी, लेकिन अब स्पेशल ट्रेन से 4500 यात्री आरामदायक सफर कर सकते हैं।
रायपुर के यात्री इसमें कर सकते हैं सफर
08791/08792 दुर्ग-प्रयागराज-दुर्ग कुंभ मेलास्पेशल, दुर्ग से दिनांक 8 फरवरी (शनिवार) को व प्रयागराज से दिनांक 10 फरवरी सोमवार) को रवाना होगी। यह ट्रेन रायपुर से होकर गुजरेगी। इसमें 22 कोच की सुविधा है। 08253/08254 बिलासपुर-प्रयागराज- बिलासपुर कुंभमेला स्पेशल ट्रेन, बिलासपुर सेदिनांक 22 फरवरी, शनिवार को व प्रयागराज से 24 फरवरी, सोमवार को रवाना होगी। यह ट्रेन रायपुर से गोदिया होते हुए प्रयागराज जाएगी।
22 कोच के साथ चलेगी स्पेशल ट्रेन
कुंभ का मेला इस बार 13 जनवरी से 26 फरवरी तक रहेगा, जिसमें तीन स्पेशल ट्रेन की सुविधा जोन को मिलेगी। दो ट्रेन रायपुर से होकर गुजरेगी। पहली ट्रेन 08791/08792 दुर्ग-प्रयागराज- दुर्ग कुंभ मेला स्पेशल एवं 08253/08254 बिलासपुर- प्रयागराज- बिलासपुर कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन व्हाया बिलासपुर, कटनी, प्रयागराज के मार्ग से चलाई जा रही है। यह ट्रेन 22 कोच के साथ चलेगी। इसमें 4 सामान्य, 14 स्लीपर की - सुविधा रहेगी।