नाराज प्रेमी ने की आत्महत्या : प्रेमिका ने बात करने से किया था मना, उठाया खौफनाक कदम

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में एक युवक फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। यह मामला रुद्री थाना क्षेत्र के कैलाश पति नगर का है। ;

By :  Ck Shukla
Update: 2025-04-12 12:10 GMT
Dhamtari, Love affair, Premi committed suicide, Case Rudri police station
युवक ने मकान की छत पर फांसी लगाकर आत्महत्या
  • whatsapp icon

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां प्रेमिका के बात न करने पर एक युवक ने मकान की छत पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। शुक्रवार 11 अप्रैल की रात युवक की लाश फंदे पर लटकते हुए मिली। यह मामला रुद्री थाना क्षेत्र के कैलाश पति नगर का है। 

पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि, युवक अपनी प्रेमिका से बातचीत करने गया था। जहां उसने बात करने से मनाकर दिया था। दरअसल, इस इलाके के एक मकान की दूसरी मंजिल की छत पर युवक ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मकान मालिक ने फंदे पर लटके युवक को देखने के बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। जांच में पता चला कि युवक नगरी थाना के ग्राम मोदे का रहने वाला है। जिसका नाम भरत लाल नागरची उम्र 25 वर्ष है।

प्रेमिका से मिलने गया था युवक

जानकारी के अनुसार, युवक का एक लड़की से प्रेम प्रसंग था। वो अपनी गर्लफ्रेंड से बातचीत करने गया था। इस दौरान गर्ल फ्रेंड ने युवक से बात करने से मना कर दिया। इसके बाद प्रेमिका उस मकान से कहीं और चली गई। वहीं युवक भी नाराज होकर वहां से चला गया। थोड़ी देर बाद युवक फिर उस मकान में आया और दूसरी मंजिल में पर्दे से लगे एक लोहे की पाइप में फांसी लगा लिया। युवक के कलाई में पट्टी भी बंधा हुआ मिला।

फिलहाल इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। थाना प्रभारी अमित बघेल ने बताया कि, मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को जिला अस्पताल के मोर्चरी में भेजा दिया है। जहां पर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया। पुलिस युवक के आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है।

Similar News