Logo
धमतरी जिले में नगर साहू समाज द्वारा नगरी चुनाव को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान कांग्रेस-बीजेपी दोनों पार्टी से साहू समाज से प्रत्याशी अधीकृत करने की मांग की। 

अंगेश हिरवानी - धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में नगर साहू  समाज द्वारा नगरी चुनाव को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान कांग्रेस बीजेपी दोनों पार्टी से साहू समाज से प्रत्याशी अधीकृत करने की मांग की। कहा कि, साहू समाज को टिकट नहीं मिलने पर रणनीति तैयार कर निर्णय लिया जाएगा। नगर साहु समाज आरक्षण की प्रक्रिया पूरे होते ही आगामी नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भाजपा-कांग्रेस सहित अलग -अलग राजनैतिक दल के लोग अपना दावेदारी पेश कर दी। हालांकि कोई भी पार्टी किसी एक दावेदार को अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित करेगी। 

वहीं निर्वाचन आयोग ने निकाय और पंचायत चुनाव के लिए चुनाव के तारीखों का ऐलान भी कर दिया है। ऐसे में चुनावी सरगर्मी और भी तेज हो गई है। वहीं नगर पंचायत नगरी की बात करें, तो यहां अध्यक्ष पद के लिए आरक्षण की प्रक्रिया अनारक्षित मुक्त होते ही है। भाजपा और कांग्रेस सहित अन्य राजनैतिक दलों से संभावित दावेदारों की लंबी लिस्ट तैयार है। वहीं किसी भी पार्टी द्वारा अपने अधिकृत प्रत्याशी घोषणा से पहले नगर साहू समाज नगरी के तमाम पदाधिकारियों सहित सामाजिक जनों ने भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टी से साहू समाज के दावेदारों को ही अपनी अधिकृत प्रत्याशी बनाने की मांग की है। 

 साहू समाज टिकट नहीं देने पर रणनीति बनाएगी

नगर साहू समाज के कोषाध्यक्ष सुरेश साहू ने कहा कि, किसी भी पार्टी द्वारा यदि साहू समाज के दावेदारों को अधिकृत प्रत्याशी नहीं बनाया तो, समाज आगे के लिए रणनीति बनाएगी। इसके लिए नगर साहू समाज नगरी की तरफ से प्रेस नोट भी जारी किया गया है। जिसमें लिखा है कि, नगर साहू समाज नगरी की सामाजिक बैठक माँ कर्मा भवन नगरी में सामाजिक संघठन व सामाजिक प्रक्रिया के तहत आहूत किया गया है। 

सामाजिक क्षेत्रों में कार्य करते आ रहे हैं 

उन्होंने ने कहा कि, त्रिस्तरीय नगरीय निकाय चुनाव नगर पंचायत अध्यक्ष और वार्ड पार्षदों के संबंध में विस्तृत चर्चा की। सभी प्रत्याशीयों ने अपना परिचय सामाजिक और राजनितिक जीवन में किए गये योगदान और नगरी नगर के विभिन्न पदों में रह कर किये गए। सेवा भावना को प्राथमिकता से रखा। जिस पर समीक्षा कर समाज द्वारा निर्णय लिया गया हैं कि, नगरी नगर में साहू समाज की बाहूलता है। सामाजिक जन विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर समाज और नगर का नाम रोशन करते आ रहे हैं। 

undefined

साहू समाज के लगभग पांच हजार वोटर्स

नगर साहू समाज के सचिव संतोष साहू ने कहा कि, नगरी नगर में साहू समाज का लगभग पांच हजार वोटर्स है, ऐसी स्थिति में समाज द्वारा सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया है। दोनों राजनैतिक दल साहू प्रत्याशी को चुनाव लड़ने के लिए टिकट देती है जो उसे विजय बनाने के लिए संकल्पित है। अध्यक्ष पद के दावेदारों ने अपने विचार रखें है। जिसे समाज ने उनके विचारों का ताली बजाकर समर्थन दिया है। 

इसे भी पढ़ें... नगरीय निकाय चुनाव : कांग्रेस में फूटा लेटर बम, ब्लॉक अध्यक्ष ने नेताओं पर भीतरघात का लगाया आरोप

ये लोग रहे मौजूद 

आगामी बैठक अतिशीघ्र सामाजिक संघठन की दृष्टिकोण से एक सप्ताह के भीतर रखने का निर्णय किया गया है। आगामी बैठक में प्रत्येक परिवार की उपस्थिति अनिवार्य रखा गया है। समाज द्वारा प्रेस विज्ञप्ति ज्वालाप्रसाद साहू ने जारी किया। इस बैठक में नगर साहू समाज के सभी पदाधिकारी-कर्मचारी प्रकोष्ठ, व्यापारी प्रकोष्ठ, महिला प्रकोष्ठ, युवा प्रकोष्ठ, संचालक समिति नगरी नगर के 31 पांघर प्रमुख व सदस्य उपस्थित थे। 


 

jindal steel jindal logo
5379487