नक्सल मुठभेड़ : आधे घंटे तक हुई गोलीबारी में दो -तीन नक्सलियों को गोली लगने की संभावना 

doing the searching
X
सर्चिंग करते जवान
धमतरी जिले के मांदागिरी के जंगल में पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। दोनों तरफ से तकरीबन आधे घंटे तक गोलीबारी हुई। जिसमें दो से तीन नक्सलियों को गोली लगने की संभावना जताई जा रही है।

भोजराज साहू- धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के मांदागिरी के जंगल में पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। दोनों तरफ से तकरीबन आधे घंटे तक गोलीबारी हुई। जिसमें दो से तीन नक्सलियों को गोली लगने की संभावना जताई जा रही है। पुलिस और डीआरजी ने नक्सलियों के कैंप को ध्वस्त कर दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, नगरी के खल्लारी थाना के अंतर्गत ग्राम मांदागिरी के जंगल में नक्सलियों के होने की सूचना मिली। जिसके बाद 25-30 की संख्या में डीआरजी टीम माओवादी विरोधी अभियान पर निकली थी। सर्च अभियान के दौरान मांदागिरी के जंगल पहाड़ियों में पुलिस और माओवादियों के बीच में आधे घंटे तक मुठभेड़ हुई। जिसमें लगभग दो से तीन नक्सलियों को गोली लगने की संभावना जताई जा रही है। फिलहाल इलाके में सर्च अभियान जारी है।

हफ्तेभर पहले 7 हार्डकोर नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

हफ्तेभर पहले कोंटा में पीएलजीए बटालियन नंबर 1 में सक्रिय 1 नक्सल दंपति सहित कुल 7 हार्डकोर नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया था। उन पर कुल 32 लाख का ईनाम था। आत्मसमर्पण के लिए प्रोत्साहित करने में नक्सल सेल शाखा टीम, थाना दोरनापाल और सीआरपीएफ की विशेष भूमिका रही। सभी नक्सलियों ने एसपी कार्यालय सुकमा में एसपी सहित आला सीआरपीएफ अधिकारियों के हथियार सहित आत्मसमर्पण किया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story