यशवंत गंजीर- कुरुद। छत्तीसगढ़ धमतरी जिले के ग्राम सिरसिदा में युवक की बेदम पिटाई कर दी गई, जिससे उसकी मौत हो गई। आरोपियों ने धान चोरी करने वाले का दोस्त कह कर दंपती ने युवक को इतना पीटा की उसने दम तोड़ दिया। मृतक के पिता ने गांव के ही पुरुष और महिला पर पिटाई करने का आरोप लगाया है।
मिली जानकारी अनुसार, कुरुद थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिरसिदा में भीखम साहू के घर से धान की चोरी हुई थी। मृतक के पिता ने बताया, धान चोरी करने वाले का दोस्त कहकर दंपती ने कार्तिक की पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई। कुरूद पुलिस को सूचना देने के बाद भी गांव नहीं पहुंची। पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में शव को लाया गया है। इस मामले में कुरूद एसडीओपी रागिनी मिश्रा ने घटना की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है।
घूरने को लेकर हुआ विवाद, दो युवकों ने पत्थर से कुचलकर की हत्या
उल्लेखनीय है कि, बीते महीने धमतरी में दो युवकों ने राह चलते एक युवक की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी। आरोपियों ने वारदात के बाद युवक के शव को तालाब में फेंका और वहां से फरार हो गए। इस युवक का दोष इतना भर था कि आरोपियों को घूरकर देख लिया था। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है। वहीं मामले की जांच करते हुए दोनों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने वारदात कबूल लिया है।