गौरी गणेश स्पंज आयरन का विरोध : ग्रामीणों के साथ गेट के सामने धरने पर बैठे कांग्रेसी, तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

धरसीवां के ग्राम पंचायत मढ़ी स्थित गौरी गणेश स्पंज आयरन का घेराव कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया। कांग्रेस नेता भावेश बघेल अपने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे और गौरी गणेश स्पंज आयरन का विरोध किया। ;

By :  Ck Shukla
Update:2025-04-12 14:17 IST
तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते कांग्रेस नेताCongress leaders handing over a memorandum to the Tehsildar
  • whatsapp icon

प्रेमलाल पाल- धरसीवां। कुरा। छत्तीसगढ़ के धरसीवां के ग्राम पंचायत मढ़ी स्थित गौरी गणेश स्पंज आयरन का घेराव कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया। कांग्रेस नेता भावेश बघेल अपने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे और गौरी गणेश स्पंज आयरन का विरोध किया। भावेश बघेल और ग्रामीणों द्वारा इसकी शिकायत कलेक्टर जिला रायपुर के नाम खरोरा तहसीलदार को ज्ञापन दिया गया। इसके साथ ही उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन से भी फोन लगाकर प्लांट प्रबंधक की शिकायत की गई।

उन्होंने कहा कि, आस- पास के सभी ग्राम पंचायतों से लगातार शिकायत मिल रही थी कि, प्लांट संचालक द्वारा नियमों का उलंघन किया जा रहा है। 24 घंटे प्लांट से काला धुंआ निकल रहा है जो की क्षेत्र के खेतों को... तालाबों को और वहां के नागरिकों के लिए हानिकारक है। प्लांट से लगा हुआ स्कूल है, वहां पढ़ने वाले विद्यार्थीयों के स्वास्थ खराब होने की भी जानकारी मिली है। प्लांट के भारी वाहन अनियंत्रित स्पीड मे कोदवा जांजगीरा बस्ती मार्ग से होते हुए जाते हैं, जिससे पहले भी दुर्घटना हुई है और बड़ी दुर्घटना होने की सम्भावना है। 

प्लांट के सामने धरने पर बैठे कांग्रेसी

कलेक्टर के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन 

कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि, काफ़ी दिनों से ग्रामीणों द्वारा इसकी शिकायत प्लांट प्रबंधक को की गई थी। लेकिन इसके रोकथाम के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया। तो आज बड़ी संख्या मे ग्रामीण आक्रोषित होकर प्लांट का घेराव विरोध प्रदर्शन करने पहुचे थे। भावेश बघेल एवं ग्रामीणों द्वारा इसकी शिकायत कलेक्टर जिला रायपुर के नाम खरोरा तहसीलदार को ज्ञापन दिया गया एवं उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन से भी फ़ोन लगाकर प्लांट प्रबंधक का शिकायत किया गया। 

मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की दी चेतावनी 

बीते विधानसभा सत्र मे भी विधायक अनुज शर्मा द्वारा प्लांट से लगे हुए स्कूल को लेकर प्रशन उठाया गया था। उसके बाद भी प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किया गया। सर्कार सुशासन का तिहार मनाने मे व्यस्त है। भावेश बघेल ने चेतावनी देते हुए काहा कि, अगर 1 हफ्ते के अंदर अगर प्लांट के ऊपर कारवाही नहीं हुई तो और उग्र आंदोलन करेंगे।  

Similar News