सरकारी एंबुलेंस से डीजल चोरी : सड़क किनारे खड़ी कर ड्राइवर निकाल रहा था डीजल, ग्रामीण ने बना लिया वीडियो, देखिए ...

आकाश पवार- पेंड्रा। छत्तीसगढ़ के जीपीएम जिले से एंबुलेंस ड्राइवर के डीजल चोरी करने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यह वीडियो मौके पर मौजूद ग्रामीण ने बनाया है। वीडियो में ड्राइवर ग्रामीण व्यक्ति पर रौब भी जमा रहा है।
पेंड्रा। एंबुलेंस से डीजल चुरा रहा ड्राइवर, टोकने पर दिखा रहा तेवर. @GPM_DIST_CG #ChhattisgarhNews #Ambulance pic.twitter.com/MUME91VSOh
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) October 21, 2024
मिली जानकारी के अनुसार, गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के भस्कुरा गाँव के तिराहा में एक एम्बुलेंस ड्राइवर का डीजल चोरी कर रहा था। मौके पर मौजूद ग्रामीण ने उसका वीडियो बना लिया। तब ड्राइवर डीजल चोरी को अपनी मेहनत बताकर ग्रामीण पर तेवर दिखाने लगा।
इसे भी पढ़ें : कवर्धा में कांग्रेस का प्रदर्शन : लोहारीडीह कांड सहित कई मुद्दों पर खोला मोर्चा, डिप्टी सीएम के कार्यालय का करेंगे घेराव
डीजल चोरी कर अवैध तरीके से की जाती है खरीदी-बिक्री
ग्रामीणों का आरोप है कि, ड्राइवर कई बार इस जगह पर एंबुलेंस खड़ा कर डीजल चुराता है। जिले में आए दिन डीजल चोरी कर अवैध तरीके से खरीदी-बिक्री की जाती है।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS