रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की लगातार हार के बाद हुई हाईप्रोफाइल बैठक में जमकर तकरार देखने को मिला। प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट की मौजूदगी में हुई बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय महासचिव भूपेश बघेल फायरब्रांड अंदाज में नजर आए । बैठक में भूपेश बघेल पीसीसी चीफ दीपक बैज का खुलकर समर्थन करते नजर आए। वहीं अनुशासन के मामलों को लेकर उन्होंने वरिष्ठ नेताओं को जमकर खरी खोटी सुनाई। शुरुआत वरिष्ठ नेता धनेंद्र साहू की कुंभ पर टिप्पणी से हुई।
हार के कारण गिनाते हुए धनेंद्र साहू ने कहा कि, कुंभ को लेकर बयानबाजी का नतीजों पर असर हुआ। पिछली सरकार में कार्यकर्ताओं के काम नहीं होने का भी हवाला दिया। इस पर भूपेश बघेल ने दो टूक लहजे में पूछा क्या आप राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के खिलाफ हैं? कुंभ को लेकर बयान खड़गे जी ने दिया और जो उन्होंने कहा वही पार्टी लाइन है। इस पर धनेंद्र साहू बैकफुट में नजर आए। दीपक बैज के अध्यक्ष रहने को लेकर उठे सवाल पर भी भूपेश बघेल ने कड़ी टिप्पणी की।
कांग्रेस की बैठक में अहम फैसले भी
प्रदेश की जनता से सीधे जुड़ने कांग्रेस मास कनेक्ट प्रोग्राम शुरू करेगी। शहरों से लेकर गांव-देहात तक वरिष्ठ नेता दौरे करेंगे, बड़े कार्यक्रम होंगे। बूथ से लेकर जिला और प्रदेश स्तर तक रिक्त पद जल्द भरे जाएंगे। केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग के खिलाफ कांग्रेस आंदोलन करेगी। राज्य सरकार के खिलाफ जनता से जुड़े मुद्दों पर कांग्रेस और आक्रामक होगी। पार्टी अनुशासन के खिलाफ जाने वाले नेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
इसे भी पढ़ें... पीएसी की बैठक में भड़के भूपेश : बोले- अनुशासनहीनता इस कदर है कि, जिलाध्यक्ष प्रदेश पदाधिकारी को दे रहा है नोटिस
बैज को राहुल-खड़गे ने बनाया अध्यक्ष
बैठक के दौरान एक नेता ने दीपक बैज के अध्यक्ष र रहने या नहीं रहने को लेकर टिप्पणी की। इस पर भूपेश बघेल ने सख्त अंदाज में जवाब दिया। उन्होंने कहा कि दीपक बैज को अध्यक्ष राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे ने बनाया है।
क्या ऐसे चलेगा संगठन
बिलासपुर में जिला कांग्रेस अध्यक्ष के प्रदेश पदाधिकारी को नोटिस देने और विधायक के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा पर भी भूपेश बघेल जमकर भड़के। उन्होंने पायलट की मौजूदगी में पूछा क्या जिला अध्यक्ष अब प्रदेश पदाधिकारी को नोटिस देगा? इसे अनुशासन से बाहर मानते हुए सख्ती की बात कही।
अब तक संकोच कर रहे थे, अब नहीं
पार्टी के खिलाफ बयानबाजी और अनुशासनहीनता को लेकर सचिन पायलट ने भी सख्त टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि अब तक हम कार्रवाई से संकोच कर रहे थे। अब वह समय निकल चुका है। अगर कोई भी पार्टी लाइन के बाहर बयान देगा, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। अब किसी मामले में संकोच नहीं किया जाएगा।
राम मंदिर नहीं गए फिर भी जीते अयोध्या
कुंभ में नहीं जाने के स्टैंड को लेकर सवाल उठे तो भूपेश बघेल ने राम मंदिर मामले का उदाहरण दिया। उन्होंने कहा राम मंदिर को लेकर भी पार्टी ने लाइन तय की थी। तब भी कई तरह की बातें हुई, लेकिन गठबंधन ने अयोध्या में जीत दर्ज की।