खबर का असर : जनपद कार्यालय में लगा इंटरनेट, कर्मचारियों को काम करने में हो रही थी समस्या 

हरिभूमि डॉट कॉम ने सारंगढ़ जिले के जनपद कार्यालय में इंटरनेट की सुविधा नहीं होने की समस्या को दिखाया था। जिसके बाद अब  प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए इंटरनेट लगवाया है।;

Update:2024-12-15 11:55 IST
जनपद कार्यालय में लगा इंटरनेटInternet installed in district office
  • whatsapp icon

देवराज दीपक- सारंगढ़। छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ जिले के जनपद पंचायत कार्यालय में सालों से इंटरनेट की सुविधा नहीं थी। जिसके बाद इस समस्या को हरिभूमि डॉट कॉम ने प्रमुखता से प्रकाशित किया। वहीं अब इस मामले पर संज्ञान लेते हुए कार्यालय में जियो का इन्टरनेट लगा दिया गया है। इंटरनेट नहीं होने के चलते यहां के कर्मचारियों को खुद के फ़ोन से वाईफाई कनेक्ट कर काम करना पड़ता था।

haribhoomi . com news
हरिभूमि डॉट कॉम ने प्रकाशित की थी खबर

दरअसल, इंटरनेट की व्यवस्था नहीं होने के चलते कर्मचारियों को काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ता था। ऑपरेटर खुद के मोबाइल से कनेक्ट करके शासकीय काम को करते थे। जिससे डाटा ख़त्म तो शासकीय काम ख़त्म का खेला चलता था। ग्रामीण अंचलो से आए व्यक्तियों का काम इंटरनेट सेवा नहीं होने पर रुक जाता था। दूसरे दिन फिर दफ्तर आने को मजबूर  ग्रामीणों का समय के साथ- साथ पैसा भी खर्च होता था।

इसे भी पढ़ें....सूरजपुर में कड़ाके की ठंड : प्रशासन की ओर से अलाव की व्यवस्था नहीं

समस्या का हुआ समाधान कार्यालय में लगाया गया इंटरनेट

खबर प्रकाशित होने के बाद लगा इंटरनेट 

इस समस्या को हरिभूमि डॉट कॉम ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिसके बाद खबर का बड़ा असर हुआ है। प्रशासन की नींद खुली और सीईओ अजय पटेल ने संज्ञान लेकर वाईफाई मशीन लगवाया है। अब जनपद बरमकेला मे इंटरनेट का समस्या नहीं होगा। जिसके कारण अब ऑपरेटर भी सकुशल कम कर सकेंगे। वहीं अजय पटेल मुख्यकार्यपालन अधिकारी बरमकेला ने कहा कि, आपके हरिभूमि डॉट कॉम ने खबर प्रकाशित किया गया था। जिसके बाद उसका संज्ञान लिया गया। अब कार्यालय में जियो का  इंटरनेट लगा दिया गया है। अब समस्या नहीं होगा ।

Similar News