जिला रेडक्रॉस सोसायटी का चुनाव : शैलेष जैन बने अध्यक्ष, रामनरेश राज्य शाखा के लिए चुने गए
मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-बैकुंठपुर जिले में रेड क्रास सोसायटी के पदाधिकारियों और प्रबंध समिति सदस्यों का चुनाव कलेक्टर की मौजूदगी में निर्विरोध संपन्न हुआ। ;

रविकांत सिंह राजपूत- मनेन्द्रगढ़। नवगठित एमसीबी जिले के पहले जिला रेडक्रॉस सोसायटी एमसीबी शाखा का चुनाव सर्वसम्मति से रेडक्रॉस सोसायटी के पदेन चेयरमैन कलेक्टर डी. राहुल वेंकट की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। सर्व सहमति से युवा समाजसेवी शैलेष जैन रेडक्रॉस सोसायटी एमसीबी जिले के चेयरमैन निर्वाचित घोषित किये गए।
वहीं वाइस चेयरमैन युवा व्यवसायी विवेक जायसवाल, कोषाध्यक्ष युवा व्यवसायी रिंकेश खन्ना व राज्य शाखा प्रतिनिधि हेतु अधिवक्ता रामनरेश पटेल के निर्वाचन की घोषणा की गयी। पदाधिकारियों के निर्वाचन से पहले भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी जिला प्रबंध समिति सदस्यों का निर्वाचन सम्पन्न हुआ।

मानवता की सेवा करना हो लक्ष्य : कलेक्टर
निर्वाचन कार्यक्रम में उपस्थित कलेक्टर डी. राहुल वेंकट ने निर्वाचित प्रबंध समिति सदस्यों, पदाधिकारियों को अपनी शुभकामनाएँ देते हुये कहा कि, मानवता की सेवा करना हमारा लक्ष्य होना चाहिए और हम सभी संगठित होकर मानव सेवा हेतु कृत संकल्पित रहेंगे। उन्होंने नशा मुक्ति के खिलाफ़ रेडक्रॉस के माध्यम से अभियान चलाने पर बल दिया। इस अवसर पर नवनिर्वाचित रेडक्रॉस सोसायटी एमसीबी जिला अध्यक्ष युवा समाजसेवी शैलेष जैन ने अपने निर्वाचन के लिए उपस्थित सदस्यों का आभार जताया एवं सामूहिकता की भावना से कार्य करने की प्रतिबद्धता दोहराई। इस अवसर पर रेडक्रॉस सोसायटी राज्य शाखा से आये चन्द्र कुमार सहायक संयोजक, सत्यभान तिवारी पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित रहे।
ये बने प्रबंध समिति के सदस्य
जिला प्रबंध समिति सदस्य के रूप में शैलेष जैन, आनंद अग्रवाल, पार्षद अजय जायसवाल, माजिक कार्यकर्ता श्रीकांत सिंह, युवा व्यवसायी रिंकेश खन्ना, विवेक जायसवाल, आनंद जैन, राशिद अली, राजकुमार पांडेय, राजेश गोयल, प्रवीण निशि, पीयूष अग्रवाल, कृष्णकांत ताम्रकार, जितेश चावड़ा, पीयूष चावड़ा, जसपाल सिंह कालरा, डॉ एसके आचार्या, नरोत्तम शर्मा, नीरज अग्रवाल, पुष्पेंद्र सोनी, सौमेन्द्र मंडल, गोपाल सिंह, बसंत राम, सीएमओ मुक्ता सिंह चौहान, डॉ विनोद कुमार पांडेय, इंद्रजीत सिंह, रामनरेश पटेल एमसीबी जिले के रेडक्रॉस प्रबंध समिति सदस्य निर्वाचित हुए।