डीएमएफ घोटाले में एक्शन : ED ने ठेकेदार मनोज द्विवेदी को किया गिरफ्तार, IAS रानू साहू के लिए करोड़ों की वसूली का आरोप

ठेकेदार मनोज द्विवेदी डीएमएफ घोटाले में गिरफ्तार और निलंबित IAS राने साहू का करीबी बताया जा रहा है। उस पर रानू के लिए करोड़ों रुपयों की वसूली का आरोप है।  ;

By :  Ck Shukla
Update:2024-12-06 12:09 IST
Enforcement DirectorateDMF scam, ED action, contractor Manoj Dwivedi arrested, IAS Ranu Sahu
  • whatsapp icon

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित जिला खनिज फंड घोटाले में केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय ने एक बड़ा एक्शन लिया है। इसी मामले में निलंबित चल रही IAS रानू साहू के करीबी ठेकेदार मनोज कुमार द्विवेदी को गिरफ्तार कर लिया है। 

मिली जानकारी के मुताबिक, ठेकेदार मनोज कुमार द्विवेदी की गिरफ्तारी इसी मामले में माया वारियर से पूछताछ के बाद हुए खुलासे के आधार पर की गई है। बताया जा रहा है कि, ठेकेदार मनोज द्वि‍वेदी ने डीएमएफ के कामों में ठेका दिलाने के लिए अवैध वसूली की है। उस पर IAS रानू साहू के लिए इसी जरिए से वसूली का आरोप है। मिली जानकारी के मुताबिक मानोज ने दूसरे ठेकेदारों से लगभग 12 करोड़ रुपये वसूले और माया वारियर के जरिये IAS रानू साहू तक पहुंचाया।

मनोज द्विवेदी ने भी करोड़ों कमाए

यह भी पता चला है कि, ठेकेदार मनोज द्विवेदी अपना खुद का एक एनजीओ उद्गम सेवा समिति के नाम से चलाता है। DMF का काम दिलाने के लिए वसूली गई रकम में से 7-8 करोड़ रुपये मनोज द्विवेदी ने भी कमाए हैं। उल्लेखनीय है कि, ईडी इससे पहले भी कई बार मनोज द्विवेदी से पूछताछ कर चुकी है। वहीं माया वारियर को भी कुछ समय पहले ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है।

Similar News