दर्जनभर ट्रेनें रद्द : कटनी मार्ग से भोपाल जाने का रास्ता बंद, अब ट्रेन पकड़ने नागपुर तक दौड़

रायपुर। अनूपपुर और न्यू कटनी सेक्शन में सोमवार से तीसरी लाइन कनेक्टिविटी का काम शुरू हुआ। पटरियों के काम से भोपाल, रीवा, जबलपुर, शहडोल, चिरमिरी समेत इंदौर जाने वाली दर्जनभर ट्रेनें रद्द रहीं। इस मार्ग से मध्यप्रदेश के बड़े-छोटे शहरों तक जाने के लिए यात्रियों को दिनभर में एक भी ट्रेन नहीं मिली। रायपुर के साथ बिलासपुर के यात्रियों को भी बड़ी दिक्कत हुई। एमपी रूट की दर्जनभर ट्रेनों के रद्द होने समता, अमरकंटक, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में यात्रियों का दबाव बढ़ गया। ये ट्रेनें स्लीपर और जनरल कोच में नो रूम की स्थिति में रवाना हुई।
हरिभूमि से चर्चा में यात्रियों ने बताया कि, छोटे शहरों तक ट्रेन नहीं जाने की वजह से दो बार गाड़ियां बदलकर गंतव्य तक जाना पड़ रहा है। सप्ताहभर तक नागपुर की ओर से भोपाल जाने वाली ट्रेनों में वेटिंग 100 के पार हो चुकी है। ऐसे में अब यात्री सीधे नागपुर से एमपी जाने वाली ट्रेनों के टिकट खरीद रहे हैं, ताकि कंफर्म टिकट मिल सके। यह समस्या 24 फरवरी तब बनी रहेगी। रेलवे ने तीसरी लाइन का कार्य बताते हुए 20 से अधिक ट्रेनों को रद्द किया है।
अमरकंटक और समता एक्सप्रेस पैक
सोमवार को दोपहर के बाद से सभी कोच की बुकिंग रेलवे ने बंद कर दी थी। सफर से एक दिन पहले ट्रेन में वेटिंग 150 से अधिक पहुंच चुकी थी। यही हाल समता और छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का भी रहा। दोनों ट्रेनों में स्लीपर कोच में वेटिंग 130 से अधिक रही। 24 फरवरी तक इन ट्रेनों में कंफर्म टिकट मिल पाना मुश्किल है। ट्रेन रद्द होने से जनरल और स्लीपर के साथ एसी कोच में यात्री खड़े होकर सफर करने को मजबूर हैं।
लखनऊ और चिरमिरी जाना भी मुश्किल
ट्रेनों के रद्द होने से रायपुर से लखनऊ और चिरमिरी जाना भी मुश्किल हो गया है। सोमवार को इस रूट पर जाने यात्रियों को एक भी ट्रेन नहीं मिली। यात्रियों को बस में महंगा किराया देकर सफर करना पड़ा। इसके अलावा बिलासपुर-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल के रद्द होने से यात्रियों को चार घंटे के बाद दूसरी ट्रेन मिली। नागपुर जाने के लिए 18239 शिवनाथ एक्सप्रेस भी नहीं चली। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि पटरियों का काम सुबह 10 से शाम 5 बजे तक चलता है। इस दौरान गुजरने वाली ट्रेनों को रद्द किया गया है, लेकिन विभिन्न रूट पर रेलवे ने रात की ट्रेनों को भी रद्द कर दिया है। इस वजह से यात्रियों को बड़ी दिक्कत हुई।
ये ट्रेनें रद्द
12856 नेताजी सुभाषचंद्र बोस (इतवारी) बिलासपुर स्टेशन से रद्द रहेगी।
08261 बिलासपुर- रायपुर पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
08275 रायपुर- जूनागढ़ रोड पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
18233 इंदौर- बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
18235 भोपाल- बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
11202 शहडोल- नागपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
12536 रायपुर- लखनऊ गरीबरथ एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS