बड़ी कामयाबी : डीआरजी ने किया 4 नक्सली गिरफ्तार, विस्फोटक और नक्सल बैनर पोस्टर बरामद

Arrested Naxalite
X
गिरफ्तार नक्सली
बीजापुर जिले में चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत डीआरजी और थाना आवापल्ली की टीम ने पुन्नूर चार नक्सलियों गिरफ्तार किया है। नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में विस्फोटक भी बरामद किया गया है। 

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत डीआरजी और थाना आवापल्ली की टीम ने पुन्नूर चार नक्सलियों गिरफ्तार किया है। नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में विस्फोटक भी बरामद किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, आवापल्ली थाना और डीआरजी की टीम नक्सल विरोधी अभियान पर ग्राम पुन्नूर की ओर निकली थी। अभियान के दौरान जवानों ने पुन्नूर से नक्सली महेंद्र इरपा उर्फ करमा पिता रामा स्वामी इरपा उम्र 30 निवासी पटेलपारा बड़े पुन्नूर, जोगा मिडियम उर्फ महेश पिता सन्नू मिडियम उम्र 24 निवासी पटेलपारा बड़े पुन्नूर, राकेश सोढ़ी पिता चिन्नामुत्ता उम्र 23 निवासी स्कूलपारा छोटा पुन्नूर और धर्मेंद्र इरपा उर्फ धरमा पिता इरपा उम्र 34 निवासी पटेलपारा बड़े पुन्नूर थाना आवापल्ली शामिल हैं।

आगजनी की घटना में थे शामिल

पकड़े गए ये सभी नक्सली 21 दिसम्बर 2023 को दुगाइगुड़ा और चेरामन्गी के बीच रॉयल बस में आगजनी की घटना में शामिल थे। इनके कब्जे से विस्फोटक, प्रतिबंधित नक्सल संगठन का पाम्पलेट बैनर बरामद किया गया हैं। सभी नक्सलियों के विरुद्ध आवापल्ली थाना में वैधानिक कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story