नशेड़ियों ने युवक को जमकर पीटा : वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला, दो पकड़े गए, बाकियों की तलाश जारी

कवर्धा जिले से एक युवक की दिनदहाडे पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को किया गिरफ्तार है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। ;

Update: 2024-12-25 10:59 GMT
Kawardha, video viral, social media, Chhattisgarh News In Hindi,  Kotwali police
युवक को पीटते हुए नशेड़ियों का गिरोह
  • whatsapp icon

संजय यादव- कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले से एक युवक की दिनदहाडे पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा  है। बताया जा रहा है कि, मामूली बात पर नशेड़ियों की गिरोह ने एक युवक को बेरहमी से राड और बेल्ट से की जमकर कर दी। पिटाई और हमले की वीडियो सीसीटीवी में कैद हुई है। किसी ने इस पिटाई का विडियो बना लिया सोशल मीडिया में डाल दिया। यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इसके बाद पुलिस ने नशेड़ियों की गिरोह के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को किया गिरफ्तार है। वहीं अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। मामला कोतवाली थाना अंतर्गत मिनी माता चौक की है। 

पान ठेले वाले ने पुलिसवाले को पीटा

वहीं पिछले ही दिनों पेंड्रा जिले से पुलिस जवानों से मारपीट का मामला सामने आया है। इलाके में देर रात तक पान दुकान खोले जाने की शिकायत मिली थी। जिसके बाद पुलिस पेट्रोलिंग टीम दुकान बंद करवाने पहुंची थी। इसी बीच पान ठेला संचालक के पिता- पुत्र ने पुलिस जवान के साथ मारपीट शुरू कर दी। वहीं घटना के बाद से हमला करने वाले दोनों पिता- पुत्र फरार हो गए हैं। यह पूरा मामला मरवाही के बस स्टैंड इलाके का है। जहां पर ठेला लगाकर पान की दुकान का संचालन करने वाले सुनील गुप्ता और उनका बेटा स्पर्श गुप्ता की स्थानीय लोग शिकायत कर रहे थे। देर रात ये लोग अपनी दुकान को खुला रखते थे जिससे असामाजिक तत्व दुकान में इकट्ठा होकर हल्ला मचाते थे। इसी दौरान पुलिस पेट्रोलिंग की टीम गश्त में निकली। इस दौरान जब दुकान संचालक से देर रात तक दुकान खोले जाने की बात पुलिस ने पूछी तो दुकानदार ने तू-तू मैं-मैं शुरु कर दी।

इसे भी पढ़ें...CG Crime: धान चोरी के आरोप में युवक को बेरहमी से पीटकर मार डाला, पुलिस ने 13 आरोपियों को भिजवाया जेल

पुलिस पर पान ठेला संचालक ने किया हमला 

विवाद इतना बढ़ा की दुकान संचालक सुनील गुप्ता और उसका बेटा स्पर्श गुप्ता ने आवेश में आकर दुकान में रखे डंडे से पुलिस जवान रमेश जायसवाल पर हमला कर दिया। वहीं घटना के बाद से संचालक पिता- पुत्र फरार हो गए हैं। पुलिस आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है। दोनों की गिरफ्तारी के लिए टीम भी बनाकर रवाना की गई है। पुलिस अधिकारियों की माने तो जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 

Similar News