सारंगढ़। छत्तीसगढ़ के सारंगढ़- बिलाईगढ़ जिले में शिक्षा के मंदिर में नशा करने का मामला सामने आया है। जिले के बरमकेला प्राथमिक शाला बोकरामुडा में सहायक शिक्षक को शराब पीते हुए देखा गया है। मामले का पता चलने पर गाँव के लोगों में भारी आक्रोश है। स्टूडेंट्स में डर का माहौल बना हुआ है।
ग्रामीणों को भी धमकाया
दरअसल, यह पूरा मामला बरमकेला के प्राथमिक शाला बोकरामुड़ा का है। जहाँ पर एक शराबी शिक्षक को स्कूल में शराब पीते हुए करते देखा गया है। वहीं इस मामले की जानकारी गाँव वालों को मिली तो उन्होंने शिक्षा के मंदिर में इस तरह शराब के सेवन करने पर नाराज़गी जताई है। जिसके बाद शिक्षक माफ़ी मांगने के बजाय गाँव वालों के सामने ऊँची पहुँच होने का रौब झाड़ने लगा। वहीं शिक्षक के इस हरकत के बाद वहां पढ़ाई करने वाले बच्चों में डर का माहौल बना हुआ है।