आईपीएल की तर्ज पर डीएसएल क्रिकेट प्रतियोगिता : 3 जनवरी से होगी शुरू, खिलाड़ियों को करेंगे प्रोत्साहित

Dongargarh
X
डीएसएल क्रिकेट प्रतियोगिता 3 जनवरी से
राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ स्थित आत्मानंद स्कूल मैदान में डीएसएल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता की शुरुआत 3 जनवरी से होगी।

राजा शर्मा - डोंगरगढ़। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के धर्मनगरी डोंगरगढ़ स्थित आत्मानंद स्कूल मैदान में डीएसएल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। बताया जा रहा है कि, आईपीएल की तर्ज पर स्थानीय खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए 4 वर्षों से डीएसएल क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजन किया जा रहा है।

इस वर्ष भी आयोजक समिति द्वारा डीएसएल क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज करते हुए शहर के निजी होटल में क्रिकेट खिलाड़ियों का ऑक्शन किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य डोंगरगढ़ शहर के स्थानीय क्रिकेट खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करना है।

इसे भी पढ़ें... राजमाता जीजाबाई ट्रॉफी फुटबॉल : हरियाणा को हराकर ओडिशा पहुंची फाइनल में, मणिपुर से होगा मुकाबला

3 जनवरी से डीएसएल क्रिकेट प्रतियोगिता की होगी शुरुआत

डीएसएल लीग के आयोजन समिति के सदस्य निखिल जैन ने बताया कि, डीएसएल क्रिकेट प्रतियोगिता का यह चौथा वर्ष है। आगामी 3 जनवरी से प्रतियोगिता की शुरुआत होगी। इस प्रतियोगिता में अंडर 15 और सीनियर वर्ग दो प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। अब तक के ऑक्शन में स्थानीय खिलाड़ी संदीप गहरवार जो कि ऑल राउंडर है, उनकी सबसे बड़ी बोली 60 हजार प्वाइंट की लगी है। बता दें कि, इस टूर्नामेंट के ऑप्शन में प्रत्येक फ्रेंचाइजी को 1 लाख पॉइंट बोली लगाने के लिए दिए जाते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story