अहिवारा कार्यालय में NSUI की बैठक संपन्न : पदाधिकारियों की हुई नियुक्तियां, छात्रों की समस्याओं पर हुई चर्चा 

दुर्ग जिले के अहिवारा के कार्यालय में NSUI की बैठक संपन्न हुई। जिसमें संगठनात्मक नियुक्तियां की गई और छात्रों को हो रही समस्या पर चर्चा की गई। ;

Update:2025-03-08 14:37 IST
NSUI के पदाधिकारीNSUI officials
  • whatsapp icon

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के अहिवारा के कार्यालय में NSUI की बैठक संपन्न हुई। जिसमें संगठनात्मक नियुक्तियां की गई और छात्रों को हो रही समस्या पर चर्चा की गई। बैठक में दुर्ग जिला एनएसयूआई के द्वारा जिले में एजुकेशन में किए गए कार्य मेडिकल कॉलेज, एग्रीकल्चर कॉलेज, विभिन्न विश्वविद्यालय एवं अन्य शिक्षा एवं रोजगार में आ रही समस्याओं पर चर्चा की गई।  

undefined
नियुक्ति पत्र

इसके साथ ही संगठन के वरिष्ठों से जिला अध्यक्ष गुरलीन सिंह, संगठन मंत्री गुरमुख सिंह और सभी वरिष्ठों की सहमति एवं अनुशंसा से एनएसयूआई अहिवारा विधानसभा के अध्यक्ष रमेश दास ने विधान सभा के उपाध्यक्ष पद पर आकाश चौहान, संदीप कुर्रे, सैमुअल शर्मा, वरुण सिंह चौहान को नियुक्त किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से आकाश कुर्रे, रणजीत रंधावा, भुवन साहू, मयंक  बरहरे और दर्जनों छात्र उपस्थित रहे। 

Similar News