युवक का हाई वोल्टेज ड्रामा : तिमंजिला इमारत से लगाई छलांग, कड़ी मशक्कत के बाद उतारा गया नीचे, देखिए वीडियो

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक युवक का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। शीतल मार्केट स्थित निर्मल बैंगल्स की तीन मंजिला इमारत पर युवक अचानक चढ़ गया और आत्महत्या करने की कोशिश करने लगा। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस की सूझबूझ से युवक की जान बचा ली गई।
मिली जानकारी के अनुसार, युवक का नाम 25 वर्षीय तेजराज नायक है। वह बिजेपुर, भवानीपटना, सदर जिला कालाहांडी, ओडिशा का निवासी है। वह अपनी पत्नी और बच्चे के साथ हैदराबाद गया था। ट्रेन में यात्रा के दौरान उसके बच्चे की तबीयत बिगड़ने पर उसे दुर्ग के जिला अस्पताल के चाइल्ड वार्ड में भर्ती कराया गया था। इसके बाद में युवक अपनी पत्नी से पर्ची लाने के लिए बाहर गया, लेकिन दुर्ग के शीतल मार्केट स्थित निर्मल बैंगल्स की तीन मंजिला इमारत पर युवक अचानक चढ़ गया और आत्महत्या करने की कोशिश करने लगा।
दुर्ग जिले में एक युवक का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। शीतल मार्केट स्थित निर्मल बैंगल्स की तीन मंजिला इमारत पर युवक अचानक चढ़ गया और आत्महत्या करने की कोशिश करने लगा. @DurgDist #Chhattisgarh #CGNews #suicideboy @PoliceDurg pic.twitter.com/HVt6Q3dmji
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) February 19, 2025
पुलिस की सूझबूझ से युवक को नीचे उतारा गया
इसके बाद इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक से नीचे उतरकर अपनी समस्या बताने के लिए कहा, लेकिन वह नहीं माना लगभग एक घंटे बाद युवक ने बिल्डिंग से छलांग लगा दी। इस दौरान वह बिजली के तार से टकरा गया, जिससे जोरदार धमाका हुआ। वह दुकान के छज्जे पर गिर पड़ा। उसे देखकर ऐसा लगा मानो उसकी जान चली गई हो, लेकिन कुछ ही देर बाद वह फिल्मी स्टाइल में अचानक उठ खड़ा हुआ। पुलिस और वहां मौजूद लोग घबरा गए और इधर-उधर भागने लगे। इसके बाद युवक फिर से ड्रामा करने लगा। पुलिस ने सूझबूझ से उसे नीचे उतारा और तुरंत उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल उसकी स्थिति ठीक बताई जा रही है।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS