नहर में बहे मंत्रालय के दो कर्मचारी: SDRF की टीम चला रही है रेस्क्यू ऑपरेशन, अभी तक नहीं चला पता

दुर्ग में नहर के तेज बहाव में बह गए मंत्रालय के दो कर्मचारी। एसडीआरएफ टीम का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। मामले में पुलिस को अभी तक कोई खबर नहीं मिली है।;

By :  Ck Shukla
Update: 2025-04-14 07:45 GMT
Durg, ministry swept, Two employees, canal, SDRF team, rescue operation, not yet found, chhattisgarh news
नहर के तेज बहाव में बह गए मंत्रालय के दो कर्मचारी एसडीआरएफ टीम का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
  • whatsapp icon

आनंद नारायण ओझा- दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग के पाटन ब्लॉक के सैलूद में मंत्रालय के दो कर्मचारी नहर के तेज बहाव में बह गए। इस दौरान दोनों मंत्रालय कर्मचारी धमतरी से बिलई माता के दर्शन कर आ रहे थे। मामला उतई थाना क्षेत्र का है। दरअसल धमतरी से बिलई माता के दर्शन करने आ रहे दोनों कर्मचारियों में से एक का पैर नहर के पास काई होने की वजह से फिसल गया, जैसे ही दूसरा उसे बचाने के लिए कूदा तो वह भी नहर में बह गया।

मिली जानकारी के मुताबिक, कर्मचारियों का नाम प्रहलाद यादव धनोरा निवासी और नंदकिशोर धुर्वे कसारीडीह निवासी है। बता दे कि दोनों की खबर अभी तक नहीं मिली है। मामले में एसडीआरएफ टीम का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। उतई थाना पुलिस मामले की जांच में लगी हई है।

Similar News