Logo
इंस्टाग्राम में लाइव आकर बिलासपुर के जंगल मे फांसी लगाने का वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया है।

बिलासपुर। इंस्टाग्राम में लाइव आकर बिलासपुर के जंगल मे फांसी लगाने का वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया है। घटना 18 अप्रैल की बताई जा रही है लेकिन पुलिस को 12 घंटे बाद भी नाबालिग लड़के का शव नहीं मिल सका है। 

जानकारी के अनुसार,  दुर्ग कुम्हारी अंतर्गत जांजगिरी का नाबालिग कबड्डी खिलाड़ी 15 अप्रैल को बिलासपुर आया था। 17 अप्रैल को उसने अपने परिजन को मैसेज कर खुदकुशी करने के बारे में बताया और बिलासपुर आकर शव ले जाने की बात कही। 18 अप्रैल को उसने सिलपहरी से सटे तोरवा क्षेत्र के जंगल में खुद को फंदा बना कर लटकने का लाइव वीडियो वायरल कर दिया। करीब 7 मिनट के वीडियो में वह फांसी में लटकता रहा। बताया जा रहा है कि परिजन तत्काल कुम्हारी थाना पहुंचे और सूचना देने के बाद बिलासपुर रवाना हुए।

कबड्डी खेलने घर से निकला था

नाबालिग की पहचान ग्राम जांजगिरी, कुम्हारी जिला दुर्ग के रूप में की गई है। वह घर से कबड्डी खेलने जा रहा हूं कहकर निकला था। खास बात ये हैं कि लाइव वीडियो वायरल होने के बाद भी पुलिस 12 घंटे में नाबालिग की पतासाजी नहीं कर पाई है।

जंगल में बॉडी तलाश करती रही पुलिस 

वीडियो वायरल होने के बाद बिलासपुर जिला अंतर्गत तोरवा, सिरगिट्टी, सरकंडा, थाना क्षेत्र के जंगल में बॉडी की घंटों तलाश जारी रही। उसके आखिरी लोकेशन से 10 किलोमीटर की रेंज में बॉडी की तलाश की जाती रही है। सिटी कोतवाली सीएसपी ने बताया कि जानकारी मिलने पर पतासाजी की गई है लेकिन किसी थाने में रिपोर्ट और शव बरामद होने की सूचना नही मिली है।
 

CH Govt
5379487