Logo
छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री कवासी लखमा के घर ED ने 28 दिसंबर को छापा मारा था। छापा मारने के पांच दिन बाद ED ने लखमा को 3 जनवरी को पेश होने का समन भेजा है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री कवासी लखमा और उनके करीबियों के यहां ED ने 28 दिसंबर को छापा मारा था। छापा मारने के पांच दिन बाद एजेंसी ने यह दावा किया है कि, उसे कवासी लखमा के खिलाफ साक्ष्य मिल गए हैं। ऐसे में कवासी लखमा की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। लखमो को 3 जनवरी को ED के सामने हाजिर होने का समन भी जारी किया गया है।

ED ने जारी किया प्रेस रिलीज 

ED ने प्रेस रिलीज़ जारी कर बताया है कि, 28 दिसंबर को रायपुर धमतरी और सुकमा जिलों में सात जगहों पर छापा गया था। तलाशी अभियान के परिणामस्वरूप, घोटाले की प्रासंगिक अवधि के दौरान कवासी लखमा द्वारा नकद में पीओसी के उपयोग से संबंधित सबूत जुटाने में सक्षम हो गया है। इसके अलावा, तलाशी में कई डिजिटल डिवाइस बरामद और जब्त की गईं है। जिनके बारे में माना जाता है कि उनमें आपत्तिजनक रिकॉर्ड हैं।

undefined

इसे भी पढ़ें.....नशे के कारोबार का भंडाफोड़ : पुलिस ने एक युवक को किया गिरफ्तार

लखमा बोले- मैं कानून मानने वाला, कल दूंगा पूरी जानकारी 

उल्लेखनीय है कि, शराब घोटाला मामले में ED ने लखमा को तलब किया है। वहीं इस मामले को लेकर कवासी लखमा ने कहा कि, मैं कानून को मानता हूं, मैं पूरी जानकारी दूंगा। जो आरोप लगाए गए हैं उनका कल ईडी को जवाब देंगे। जो दस्तावेज मांगे गए हैं वह भी ED को देंगे। कवासी लखमा वर्तमान में कोंटा विधानसभा से विधायक है।  

ED के लपेटे में लखमा

दरअसल, ED की टीम ने शनिवार को कोंटा विधायक कवासी लखमा और उनके बेटे हरीश कवासी के घर दबिश दी थी। इस दौरान ED ने सुकमा-कोंटा और  रायपुर स्थित छापा मारा था। जिसको लेकर कवासी लखमा ने कहा था कि, मैं अनपढ़ हूं अधिकारियों ने गड़बड़ी की है। मुझको अंधेरे में रखा गया मुझे इस घोटाले के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। 

बदले की कार्रवाई की गई- लखमा 

पूर्व मंत्री कवासी लखमा ने ED के एक्शन को बदले की कार्रवाई कहा था। उन्होंने था कहा कि, उनका और उनके बेटे का मोबाइल ED के अफसर अपने साथ ले गए थे। शनिवार रात आठ बजे तक ईडी की टीम घर पर थी, मेरे घर से एक कागज का टुकड़ा तक नहीं मिला है। बेड बिस्तर, चूल्हा सभी जगह जांच किए। आगे कहा कि, पूरा घर चेक किए लेकिन 100 रुपये भी नहीं मिला। कितना संपत्ति है पूछ रहे थे।
 

5379487