रायपुर/गरियाबंद। शराब तथा डीएमएफ घोटाले को लेकर ईडी की टीमों ने बुधवार को रायपुर, गरियाबंद तथा मैनपुर में तीन चावल कारोबारियों के ठिकानों पर छापे की कार्रवाई की है। ईडी की टीम तड़के करीब साढ़े छह से सात बजे के करीब छापे की कार्रवाई करने पहुंची। रायपुर में चावल कारोबारी के यहां ईडी की टीम के अधिकारी तीन अलग-अलग बाइक पर सवार होकर पहुंचे। बताया जा रहा वे शराब घोटाला के आरोप में जेल में बंद अनवर ढेबर के रिश्तेदार हैं।
सूत्रों के मुताबिक, ईडी की टीम ने रायपुर, मौदहापारा में रफीक मेमन, मैनपुर में कारोबारी इकबाल मेमन तथा गरियाबंद में गुलाम मेमन के यहां दबिश दी। गरियाबंद तथा रायपुर की टीम शाम पांच बजे तक लौट आई थी। मैनपुर में छापे की कार्रवाई करने पहुंची टीम देर शाम लौटी है। सूत्रों के मुताबिक चावल कारोबारी रफीक तथा इकबाल पर कस्टम मिलिंग में गड़बड़ी करने के आरोप हैं।
भनक न लगे इसलिए बाइक से पहुंचे
मौदहापारा में छापे की कार्रवाई की जानकारी किसी को न मिले, इस बात को ध्यान में रखते हुए ईडी की टीम सामान्य वेश-भूषा में रफीक मेमन के घर छापे की कार्रवाई करने पहुंची। सूत्रों के मुताबिक जब टीम रफीक के घर छापे की कार्रवाई करने पहुंची, उस समय उनका पूरा परिवार सो रहा था। ईडी की टीम ने परिवार को सोते से जगाया और अपना परिचय देते हुए पूछताछ करने के साथ सर्च की कार्रवाई की।
इसे भी पढ़ें ... बीजापुर में NIA का छापा : मूलवासी बचाओ मंच के नेता के घर दी दबिश, अलग- अलग इलाकों में चल रही जांच
शराब के पैसों को अलग-अलग जगह किया निवेश
ग्रामीणों की शिकायत के मुताबिक गुलाम ने शराब से प्राप्त काली कमाई से जमीन खरीदने के साथ और अन्य कई संपत्तियां अर्जित की हैं। आरोप है कि गुलाम ने वर्ष 2023 तथा 2024 जनवरी के बीच राइस मिल खोलने जमीन खरीदी की है। छापे की कार्रवाई के बाद ईडी की टीम ने चावल कारोबारियों को पूछताछ करने कार्यालय आने नोटिस जारी किया है।
ग्रामीणों ने की थी लिखित शिकायत
गुलाम मेमन के खिलाफ ग्रामीणों का एक शिकायती पत्र वायरल हुआ है। वायरल पत्र के अनुसार मैनपुर के ग्रामीणों ने ईडी के पास लिखित में शिकायत की है। शिकायत में ग्रामीणों ने गुलाम को बेरोजगार बताते हुए उसके पास किसी तरह से आय के साधन नहीं होने का आरोप लगाते हुए भारी मात्रा में पैसा होने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों की शिकायत के अनुसार गुलाम ने अपने चचेरे भाई सरफराज के नाम से मैनपुर से तीन किलोमीटर दूर करोड़ों रुपए की जमीन खरीदी है। अवैध कमाई से ग्रामीणों ने गुलाम द्वारा मैनपुर में राइस मिल खोलने का आरोप लगाया है।