शैक्षणिक भ्रमण : स्कूली बच्चों ने मैत्रीबाग और कारो कन्या मंदिर का किया भ्रमण, बाघ देख हुए खुश

बेमेतरा। बेमेतरा जिले के शासकीय प्राथमिक शाला गुनरबोड़ के बच्चों ने भिलाई स्थित मैत्री गार्डन का भ्रमण किया। बच्चों ने मैत्री बाग में बहुत से जंगली और पालतू जानवरों को देखा जानकारी हासिल की। बाघ, सिंह, तेंदुंवा, भालू, लकड़बग्घा, सियार, भेड़िया, नील गाय, जेबरा, बंदर आदि जानवरों को एकदम नजदीक से देखकर छोटे-छोटे बच्चे बहुत खुश हुए।

इसके साथ ही बच्चों ने र्ब्बरला के समीप स्थित दर्शनीय स्थल कारो कन्या का शिव मंदिर दर्शन किए। शाला में पदस्थ नवाचारी शिक्षिका विधि शर्मा ने बच्चों को जानवरों के जीवन और उनके भोजन के बारे बताया है। यह जानवर कहां पाया जाता है, शिक्षिका ने जू मैनर भी बताया गया।
इसे भी पढ़ें...क्षमता निर्माण प्रशिक्षण कार्यशाला : पीएम श्री विद्यालय के तीन शिक्षकों ने पुणे में की सहभागिता
झूला - झुलकर बच्चे हुए खुश
नवाचारी शिक्षिका विधि शर्मा ने बताया कि, किसी भी जानवर को परेशान नहीं करना है। बच्चे फव्वारा देख बहुत खुश हुए। बच्चों ने झूले का भी मजा लिए। सुंदर फूलों की बगिया में खिले रंग बिरंगे फूलों को देख बच्चे खुश हुए। बच्चों को भ्रमण पालक की सहमति से प्रधान पाठिका आशा कुजूर एवं शिक्षिका विधि शर्मा के द्वारा कराया गया।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS