चुनाव बहिष्कार की चेतावनी : पांच गांवों ने रखीं 10 सूत्रीय मांगें, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

Election boycott warning,  SDM, Dhamtari, Chhattisgarh News In Hindi, Three-tier panchayat elections
X
धमतरी जिले के बेलरबाहरा जोन की 5 ग्राम पंचायतों ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को बहिष्कार की चेतावनी दी है। 10 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया था।

यशवंत गंजीर-कुरुद। धमतरी जिले के नगरी ब्लॉक में आने वाले बेलरबाहरा जोन की 5 ग्राम पंचायतों ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों कोे बहिष्कार की चेतावनी दी है। इस जोन में बेलरबाहरा, मेचका, ठेन्ही, छोटे गोबरा और भोथली पंचायत शामिल हैं। इस जोन की किसान संघर्ष समिति ने एक ज्ञापन नगरी एसडीएम को भी सौंपा है।

Dhamtari

दरअसल, ये पूरा इलाका नक्सल प्रभावित है। जंगल क्षेत्र में यहां सड़क, पानी, बिजली जैसी मूलभूत समस्याओं से लोग परेशान हैं और लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं। धमतरी जिले के नगरी के अंतिम छोर पर ग्राम पंचायत बेलरबाहरा, ग्राम पंचायत मेचका, ग्राम पंचायत ठेनही, ग्राम पंचायत छोटेगोबरा, ग्राम पंचायत भोथली के ग्राम घोरागांव के 20 गांवों ने किसान संघर्ष समिति जोन बेलरबाहरा बनाया।

undefined

ग्रामीणों ने 11 नवम्बर को किया था प्रदर्शन

किसान संघर्ष समिति जोन बेलरबाहरा ने बताया कि, हमारी समिति ने 11 नवम्बर 2024 से 10 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया था। उसी धरना प्रर्दशन के दौरान जिला स्तर के अधिकारियों ने मांग पूरा करने का लिखित आश्वासन दिया था। ग्रामीणों का कहना है कि, उनकी मांगें लंबे समय से लंबित हैं और प्रशासन उनकी ओर ध्यान नहीं दे रहा है। इस कारण उन्हें यह कठोर कदम उठाना पड़ रहा है। प्रशासन की ओर से अभी तक इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।

इसे भी पढ़ें... सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार : पीएम जनमन रोड में लापरवाही हुई उजागर, कलेक्टर बोलीं- कराएंगे जांच

10 में से ये हैं सात प्रमुख मांगें

  • बेलरबाहरा में हाई स्कूल तुमडीबहार को हायर सेकेंडरी स्कूल तुमडीबहार में उन्नयन किया जाए ।
  • आदिम जाति सेवा सहकारी समिति सांकरा से अलग कर के नई समिति अरसीकन्हार किया जाए।
  • अस्सीकन्हार से गरहाडीही जंक्शन तक 16 किलोमीटर पक्की सड़क निर्माण किया जाए।
  • थाना मेचका से लेकर सोदुर डेम तक सड़क मरम्मत कार्य किया जाए।
  • सोडुर डेम जीरो से ग्राम बेलरबाहरा तुमडीबहार तक नहर नाली का विस्तार किया जाए।
  • मुचकुंद ऋषि पर्वत को पर्यटन स्थल घोषित किया जाए।
  • सोदुर नहर नाली के लिए ग्राम अरसीकन्हार मेचका के किसानों का अधिग्रहित जमीन का मुआवजा दिया जाए।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story