चुनावी जनसभा : तीसरे चरण के चुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशियों ने लगाया जोर, विकास के मुद्दों पर मांग रहे वोट

BJP Scheduled Caste-Tribe Front state president Vikas Markam held a public meeting
X
भाजपा अनुसूचित जाति-जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष विकास मरकाम ने की जनसभा
भाजपा अनुसूचित जाति-जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष विकास मरकाम ने नगरी के गांवों में जनसभाएं की। उन्होंने जनता से भाजपा को वोट देने की अपील की। 

गोपी कश्यप- नगरी। छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण के मतदान के लिए तैयारियां जारी है। इस दौरान भाजपा अनुसूचित जाति-जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष विकास मरकाम ने नगरी के गांवों में जनसभाएं की।

इस दौरान उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार द्वारा आदिवासियों के विकास के लिए चलाई जा रही योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि, भाजपा सरकार आदिवासियों के शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य और सामाजिक सशक्तिकरण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

meeting
बैठक

भाजपा के पक्ष में मांगा वोट

मरकाम ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि, वे भाजपा समर्थित प्रत्याशियों को अपना समर्थन दें, जिससे क्षेत्र में विकास की रफ्तार तेज हो सके। उन्होंने जनसभा के दौरान सरकार की वन अधिकार पट्टा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, वन धन योजना और अन्य कल्याणकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए बताया कि, किस तरह ये योजनाएँ आदिवासी समाज को आत्मनिर्भर बनाने में सहायक साबित हो रही हैं।

बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और ग्रामीण रहे मौजूद

बैठक और जनसभाओं में स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story