फरसगांव- छत्तीसगढ़ के फरसगांव में लगातार 21 घंटे से विद्युत व्यवस्था बाधित चल रही है। दो विकास खंड के लगभग 60 से अधिक गांव में लाइट नहीं आ रही है। फरसगांव, बोरगांव, रांधना और लंजोड़ा यह सभी गांव स्टेशन से संचालित हैं। बीते दिन तेज हवाओं के साथ आये तूफान के चलते पेड़ और बिजली के पोल टूटने से बिजली व्यवस्था प्रभावित होती हुई दिखाई दे रही है। हालांकि विद्युत विभाग लगातार मरम्मत के कार्य में जुटा हुआ है।
गर्लफ्रेंड को लेकर हुआ विवाद
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कॉलेज में गर्लफ्रेंड को लेकर हुए विवाद को लेकर युवकों के दो गुट शनिवार की देर रात आपस में भिड़ गए। विवाद सुलझाने के नाम पर एक गुट के युवकों ने दूसरे गुट के युवकों को घर बुलाया, और बातचीत विवाद के बाद मारपीट में तब्दील हो गई। मामला खम्हारडीह थाना क्षेत्र का है ।
मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना देर रात की है। बताया जा रहा है कि, रायपुर के अवंति विहार स्थित विजय चौक पर शनिवार को तलवारबाजी हुई। तलवारबाजी में देवेंद्र नगर निवासी पिता, पुत्र समेत 4 लोग घायल हो गए है, जिसमें घायल पिता अनीस, बेटा लक्की, फजल और सौरभ को आई चोटें आई है। इसके बाद घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस मामले में घायलों ने उत्पल भट्टाचार्य और उसके बेटे आदर्श भट्टाचार्य समेत अन्य लोगों पर तलवारबाजी का आरोप लगाया गया है। इसकी शिकयात मिलते पर पुलिस आगे की जांच में जुट गई है।