नौशाद अहमद-सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के आसपास के इलाकों में लगातार हाथियों का दल विचरण कर रहे है। हाथियों के दल से बिछड़कर एक हाथी गांव में पहुंच गया, जहां एक ग्रामीण को कुचला दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीण बोझा मार्ग पर चक्का जाम कर प्रदर्शन कर रहे है। मृतक परिवार को मुआवजा और नौकरी देने की मांग कर रहे है।
मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के सारसताल गांव की है। बताया जा रहा है कि, लगातार क्षेत्र के आसपास हाथियों का दल विचरण कर रहे है। हाथियों के दल से बिछड़कर एक हाथी गांव में पहुंच गया, देर रात हाथी की आवाज सुनकर ग्रामीण घर से बाहर निकला था।
ग्रामीणों को दे रहे समझाइश
वहीं रात को बिजली गुल होने के कारण मृतक ग्रामीण हाथी को पहचान नहीं पाया। जिससे हाथी ने 50 वर्षीय ग्रामीण को कुचला दिया। इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीण बोझा मार्ग पर चक्का जाम कर प्रदर्शन कर रहे है। मृतक परिवार को मुआवजा और नौकरी देने की मांग कर रहे है। इसकी सूचना मिलते ही तहसीलदार और पुलिस अमला की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाइश दे रहे है।