बीजापुर- छत्तीसगढ़ के केशकुतुल-केशामुंडी इलाके में पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में एक 1 नक्सली मारा गया है। केशकुतुल-केशामुंडी के जंगलों में डिविजन सप्लाई टीम कमांडर कवासी पण्डरू ने माओवादी विरोधी अभियान चालाया था। जिसमें 15-20 माओवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली है। घटनस्थल से हथियार, विस्फोटक और अन्य सामग्री बरामद की गई है। वहीं सर्चिंग के माध्यम से कार्रवाई जारी है।
बता दें, आज सुबह 5.30 बजे केशकुतुल के जंगल में पुलिस और माओवादियों के बीच हुए मुठभेड़ हुई थी। जिसमें 1 माओवादी ढेर हो गया है। पुलिस को सर्चिंग से पहले 15 से 20 मओवादी होने की जानकारी मिली थी।