भालू डिग्गी जंगल में मुठभेड़ : 1 नक्सली ढेर, एक जवान घायल, गांव छावनी में तब्दील

Encounter, Bhalu Diggi forest, Gariaband, Naxalites, security force, chhattiagarh news 
X
प्रतीकात्मक चित्र
गरियाबंद जिले के कुल्हाड़ी घाट के भालू डिग्गी जंगल में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। 

अश्विनी सिन्हा- गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के कुल्हाड़ी घाट के भालू डिग्गी जंगल में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। मुठभेड़ में 1 नक्सली के मारे जाने और कोबरा बटालियन के एक जवान के घायल होने की सूचना मिली है। फिलहाल घायल जवान को अयरलिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है। वहीं भाटीगढ स्टेडियम छावनी में तब्दील हो गया है।

Preparations to airlift the injured soldier
घायल जवान को एयरलिफ्ट करने की तैयारी

कुछ दिन पहले नक्सल दंपति ने किया आत्मसमर्पण

वहीं पूरे छत्तीसगढ़ में अब नक्सली सरकार की आत्मसमर्पण और पुनर्वास नीति से काफी प्रभावित नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी में हार्डकोर नक्सली रंजीत और काजल ने 15 जनवरी को नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।

सुनाई आपबीती

इसके बाद नक्सली रंजीत ने अपनी पूरी कहानी बताते हुए कहा कि, नक्सली जल-जंगल-जमीन के नाम पर आदिवासी युवाओं का उपयोग कर रहे हैं। उन्हें वे लड़ने और मरने के लिए आगे कर देते और खुद सेफ जोन में जाकर छिप जाते हैं। रंजीत ने बताया हाल ही में हुए मुठभेड़ के दौरान उसने 24 घंटे एक पेड़ पर बिताया और मौत को करीब से देखा। इसके बाद उसने आत्मसमर्पण का रास्ता चुना और संगठन के पथ से तौबा कर लिया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story