बीजापुर-दंतेवाड़ा के सीमावर्ती इलाके में मुठभेड़ : मारी गई 25 लाख की इनामी नक्सली रेणुका उर्फ बानु

बीजापुर-दंतेवाड़ा के सीमावर्ती इलाके में DRG जवानों के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ जारी है।;

Update:2025-03-31 10:56 IST
मुठभेड़ (प्रतीकात्मक चित्र)Encounter, Bijapur-Dantewada border, Naxalite, security forces, chhattisgarh news 
  • whatsapp icon

गणेश मिश्रा- बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर-दंतेवाड़ा के सीमावर्ती इलाके में DRG जवानों के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हुई। सुबह 9 बजे से दोनों तरफ से फायरिंग हुई। मुठभेड़ स्थल से अब तक INSAS Rifle, गोला बारूद, दैनिक उपयोगी सामान बरामद हुआ है। इसके अलावा 25 लाख की इनामी नक्सली का शव भी बरामद हुआ है। 

मिली जानकारी के अनुसार, दंतेवाड़ा-बीजापुर सरहदी बॉर्डर नेलगोड़ा, एकेली और बेलनार इलाके में मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में 25 लाख की इनामी नक्सली रेणुका उर्फ बानु DKSZCM रैंक मारी गई। मृत नक्सली वारंगल कडवेंडी आंध्रप्रदेश की निवासी है।

जवानों के स्वागत के लिए घटनास्थल पहुंचे DIG कमलोचन कश्यप

मुठभेड़ के बाद जवानों के स्वागत के लिए DIG कमलोचन कश्यप घटनास्थल पहुंचे। जवान 25 लाख की इनामी नक्सली का शव लेकर लौट रहे हैं। कुछ ही देर में दंतेवाड़ा पहुंचेंगे।  

सुकमा में 17 नक्सली ढेर 

छत्तीसगढ़ के सुकमा  जिले के गोगुंडा की पहाड़ियों में शनिवार 29 मार्च को हुई मुठभेड़ में 25 लाख का इनामी जगदीश उर्फ़ बुधरा, SZC member मारा गया है। वह दरभा डिवीजन का इंचार्ज था और झीरम हत्या कांड में सम्मिलित था। वह वर्ष 2023 में जिला सुकमा के अरणपुर में DRG के जवानों के शहीद होने वाली घटना में शामिल था। सुबह से हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 17 नक्सलियों को मार गिराया है। 

बीजापुर में 26 मरे 

वहीं बीजापुर जिले में हुए मुठभेड़ में जवानों ने 26 नक्सलियों को ढेर कर दिया था। घटनास्थल से ऑटोमेटिक हथियार समेत नक्सलियों के शव बरामद हुए। 

50 नक्सलियों ने किया सरेंडर 

इन दो बड़ी मुठभेड़ के बाद कल रविवार को बीजापुर जिले में ही करीब 50 नक्सलियों ने एसपी कार्यालय में उच्च अधिकारियों के सामने सरेंडर कर दिया। वहीं DIG, CRPF और एसपी बीजापुर ने नक्सलियों से हथियार डालने और मुख्यधारा में जुड़ने की अपील की। 

Similar News