किलम-बरगुम के जंगल में मुठभेड़ : दो खूंखार नक्सली हुए ढेर, भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद 

कोंडागांव जिले में जवानों और नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ में दो खूंखार नक्सली मारे गए हैं। इस दौरान घटनास्थल से भारी मात्रा में गोला बारूद और हथियार भी बरामद हुआ है। ;

Update:2025-04-16 09:30 IST
Jharkhand Naxal EncounterJharkhand Naxal Encounter
  • whatsapp icon

कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव- नारायणपुर से सटे किलम-बरगुम के जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस दौरान पुलिस के जवानों ने दो खूंखार नक्सली को मार गिराया है। पूर्व बस्तर डिवीजन के डिवीसीएम हलदर और एसीएम रामे को ढेर किया है। मुठभेड़ स्थल से एक नग एके47 सहित भारी मात्रा गोलाबारूद बरामद हुआ है। वहीं डीआरजी जवानों की कारवाई चल रही है। 

दरअसल, नारायणपुर और कोंडागांव जिले की सरहद पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में जवानों ने 2 नक्सलियों को ढेर कर दिया। मारे गए नक्सलियों में हलदर DVCM (डिविजनल कमेटी मेंबर) पर 5 लाख और रामे ACM (एरिया कमेटी मेंबर) पर 5 लाख का इनाम था। शव के साथ AK-47 जैसे ऑटोमैटिक वेपंस भी बरामद हुए हैं। मुठभेड़ में पूर्वी बस्तर (East Bastar Division) के दो खूंखार नक्सलियों को मार गिराने मे सुरक्षा बलो को कामयाबी मिली है। इलाके में अब तक सर्च ऑपरेशन जारी है।

इसे भी पढ़ें...कैबिनेट की बैठक 17 अप्रैल को : विभागों के बजट पर हो सकती है चर्चा

मुठभेड़ स्थल से बरामद हुई नक्सल सामग्री

IG ने की एनकाउंटर की पुष्टि

पुलिस को सूचना मिली थी कि, कोंडागांव और नारायणपुर जिले की सरहद पर स्थित किलम-बरगुम इलाके में नक्सलियों का जमावड़ा है। इसी सूचना के आधार पर DRG (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) और बस्तर फाइटर्स की टीम को 15 अप्रैल को मौके पर भेजा गया। सर्चिंग के दौरान शाम को पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। बस्तर के IG सुंदरराज पी ने मुठभेड़ की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि यह नक्सलियों के खिलाफ एक और बड़ी सफलता है। फिलहाल, मौके पर सर्चिंग जारी है।

4 दिन पहले 3 नक्सली हुए थे ढेर

4 दिन पहले ही दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर के भैरमगढ़ इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। जवानों ने 3 नक्सलियों को मार गिराया था। तीनों के शव के साथ हथियार भी बरामद किया गया। बीजापुर के इंद्रावती क्षेत्र के जंगलों में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी, जिसके बाद करीब 400 जवानों को ऑपरेशन के लिए रवाना किया गया था। 

Similar News