गणेश मिश्रा- बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बसतर संभाग में गुरुवार को 30 नक्सली सुरक्षाबलों के हाथों मारे गए हैं। बीजापुर जिले में हुई एक बड़ी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों को बड़ी क्षति पहुंचाई है। यहां जवानों ने 26 नक्सलियों को मार गिराया है। वहीँ बस्तर संभाग के ही कांकेर जिले में 4 नक्सली मारे गए हैं। वहीं एक जवान भी इस मुठभेड़ में शहीद हुआ है।
मिली जानकारी के मुताबिक, बीजापुर गंगालूर इलाके के अंड्री के जंगलों में जवानों ने नक्सलियों के बड़े कैडर्स की मौजूदगी की सूचना पर उनको घेरने के लिए एक बड़ा आपरेशन लांच किया था। मारे गए सभी नक्सलियों के शव जवानों ने बरामद कर लिए हैं। फिलहाल जवानों की मौके से वापसी नहीं हो पाई है। मुठभेड़ स्थल से AK, SLR, इंसास, 303,315 बोर, 12 बोर, भरमार आदि हथियार भी बरामद कर लिया गया है।
बीजापुर- 26 नक्सलियों को मारकर उनके शव लेकर पैदल कई किलोमीटर लौट रहे जवानों को शाबाशी देते अफसर। @DistrictBijapur #Chhattisgarh #naxal #naxalites #Encounter #CRPF pic.twitter.com/Kr2302bwBE
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) March 20, 2025
यहां हुआ नक्सलियों का बीजापुर पुलिस पार्टी से सामना
हमारे बीजापुर संवाददाता द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, पीडिया से दक्षिण- पूर्व लगभग साढ़े 5 किमी. एरियल डिस्टेंस पर बैलाडीला की पहाड़ियों पर पूरंगेल, गमपुर के त्रिकोण में एंड्री के जंगल में नक्सलियों से बीजापुर की पुलिस पार्टी से नक्सलियों का सामना हुआ। मुठभेड़ स्थल गंगालूर से एरियल डिस्टेंस 26 किमी. है। बताया जा रहा है कि, पीडिया लाए जा सकते हैं नक्सलियों के शव। जिले के बड़े अधिकारी पीडिया के लिए रवाना हो गए हैं।
गंगालूर इलाके में सक्रिय नक्सलियों की 13 नम्बर प्लाटून का पूरी तरह सफाया
आरेशन से लौटे जवानों के मुताबिक अन्द्री के जंगलों में 26 नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। उसके बाद जवानों ने उस ऊंचे पहाड़ को अपने घेरे में ले लिया और पहाड़ी में मौजूद सभी 26 नक्सलियों को मार गिराया गया। ऐसा बताया जा रहा है कि, गंगालूर इलाके में सक्रिय नक्सलियों की 13 नम्बर प्लाटून का पूरी तरह से सफाया कर दिया गया है। मारे गए सभी नक्सलियों के शव बीजापुर लाये जा रहे हैं।
अगले साल 31 मार्च से पहले देश नक्सलमुक्त होने वाला है -अमित शाह
मोदी सरकार नक्सलियों के विरुद्ध रुथलेस अप्रोच से आगे बढ़ रही है और समर्पण से लेकर समावेशन की तमाम सुविधाओं के बावजूद जो नक्सली आत्मसमर्पण नहीं कर रहे, उनके खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है। अगले साल 31 मार्च से पहले देश नक्सलमुक्त होने वाला है।
बीजापुर। मुठभेड़ को लेकर एसपी जितेंद्र यादव ने दी जानकारी. @DistrictBijapur #Chhattisgarh #naxal #naxalites #Encounter pic.twitter.com/jl7Rsm7BCx
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) March 20, 2025
गृहमंत्री अमित शाह ने की जवानों की सराहना
बीजापुर में हुए मुठभेड़ में जवानों ने 26 नक्सलियों को ढेर कर दिया। वहीं एक जवान शहीद हो गया। गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर जवानों की सराहना की है और एक जवान की शहादत को नमन किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- ‘नक्सलमुक्त भारत अभियान’ की दिशा में आज हमारे जवानों ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। छत्तीसगढ़ के बीजापुर और कांकेर में हमारे सुरक्षा बलों के जवानों ने 2 अलग-अलग ऑपरेशन्स में 22 नक्सलियों को ढेर कर दिया।
‘नक्सलमुक्त भारत अभियान’ की दिशा में आज हमारे जवानों ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। छत्तीसगढ़ के बीजापुर और कांकेर में हमारे सुरक्षा बलों के 2 अलग-अलग ऑपरेशन्स में 22 नक्सली मारे गए।
— Amit Shah (@AmitShah) March 20, 2025
मोदी सरकार नक्सलियों के विरुद्ध रुथलेस अप्रोच से आगे बढ़ रही है और समर्पण से लेकर समावेशन की…
2026 तक भयमुक्त होगा बस्तर, यह तय है- सीएम साय
बीजापुर-कांकेर में हुई मुठभेड़ में जवानों को बड़ी सफलता मिली है। सीएम साय ने भी ट्वीट कर जवानों के अदम्य शौर्य की सराहना की है। उन्होंने ट्ववीट कर लिखा- क्रूर, निरंकुश नक्सलवाद का अंत उचित है, भयमुक्त होगा बस्तर 2026 तक, यह सुनिश्चित है। प्रदेश में नक्सलवाद के विरुद्ध हमारी लड़ाई मजबूती से जारी है। आज सुरक्षाबल के जवानों की नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में बीजापुर-गंगालूर में 18 और कांकेर-नारायणपुर में 4 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। मुठभेड़ में डीआरजी के जवान के शहीद होने की भी दुःखद खबर है। उनकी यह शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी।यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं माननीय केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी के, मार्च 2026 तक देश-प्रदेश में नक्सलवाद के खात्मे के संकल्प को मजबूती प्रदान करते हुए, सुरक्षाबल के जवान निरंतर सफलता हासिल कर लक्ष्य की ओर तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। जवानों को मिली यह सफलता सराहनीय है। उनके हौसले और अदम्य साहस को नमन करता हूं।
क्रूर, निरंकुश नक्सलवाद का अंत उचित है,
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) March 20, 2025
भयमुक्त होगा बस्तर 2026 तक, यह सुनिश्चित है....
प्रदेश में नक्सलवाद के विरुद्ध हमारी लड़ाई मजबूती से जारी है। आज सुरक्षाबल के जवानों की नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में बीजापुर-गंगालूर में 18 और कांकेर-नारायणपुर में 4 नक्सलियों के मारे…
शांति और विकास की राह में बाधा बनने वालों के खिलाफ जारी रहेगी कार्रवाई
वहीं छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री विजय शर्मा ने भी ट्वीट कर जवानों की सराहना की है। उन्होंने लिखा-कांकेर में आज सुबह सर्चिंग के दौरान डीआरजी और बीएसएफ की संयुक्त टीम का माओवादियों से भीषण मुठभेड़ जारी है। अब तक 4 माओवादी मारे गए हैं और मौके से ऑटोमैटिक हथियार समेत भारी मात्रा में सामग्री बरामद हुई है। सर्चिंग अभी भी जारी है। यह ऑपरेशन हमारे बहादुर जवानों के अदम्य साहस, शौर्य और मजबूत भुजाओं का प्रमाण है। छत्तीसगढ़ में शांति और विकास की राह में बाधा बनने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।
कांकेर में आज सुबह सर्चिंग के दौरान डीआरजी और बीएसएफ की संयुक्त टीम का माओवादियों से भीषण मुठभेड़ जारी है। अब तक 4 माओवादी मारे गए हैं और मौके से ऑटोमैटिक हथियार समेत भारी मात्रा में सामग्री बरामद हुई है। सर्चिंग अभी भी जारी है।
— Vijay sharma (@vijaysharmacg) March 20, 2025
यह ऑपरेशन हमारे बहादुर जवानों के अदम्य साहस, शौर्य…
.