संदीप करिहार- बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में इंजीनियर के साथ लूटपाट करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इंजीनियर काम से वापस लौटे रहे थे तभी मंगला शराब भट्टी के पास बदमाशों ने उससे मारपीट और लूटपाट की। जिसके बाद सभी आरोपी नगद रकम और सोने की अंगूठी लूट लेकर फरार हो गए थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से नगद रकम और सोने की अंगूठी भी की बरामद कर लिया है। सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है पूरा मामला।
बीते सप्ताह हुआ था डबल मर्डर
उल्लेखनीय है कि, बीते सप्ताह शराब दुकान के बाहर विवाद के बाद युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद हत्या से गुस्साए मृतक युवक के दोस्तों ने अपहरण कर दूसरे युवक की भी हत्या कर दी। इस घटना के बाद से सनसनी फ़ैल गई है। फिलहाल पुलिस ने संदेहियो को हिरासत में ले लिया है। यह पूरा मामला विधानसभा थाना क्षेत्र का है। जहां पर शराब दुकान के बाहर हुए विवाद के बाद एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। मिली जानकारी के अनुसार, हरीश नाम के एक युवक ने अपने साथियों के साथ रोहित की हत्या की है। इसके बाद मृतक युवक के गुस्साए दोस्तों ने हरीश का अपहरण कर उसकी भी हत्या कर दी।
इसे भी पढ़ें...लोहारीडीह कांड : 23 लोगों को मिली जमानत
सीसीटीवी फुटेज आया था सामने
शराब दुकान शराब दुकान में मारपीट करने का सीसीटीवी फूटेज सामने आया है। जिसमें आधा दर्जन से ज्यादा बदमाश रोहित के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं, सीसीटीवी में हरीश भी दिख रहा है। बदमाशों के हाथ में लकड़ी का बत्ता दिख रहा है, जिसमें बदमाश रोहित पर बत्ते से वार करते नजर आ रहे हैं। साथ ही एक बदमाश लकड़ी के बत्ते से शराब दुकान की खिड़की को ठोकते नजर आ रहा है।