राजीव लोचन- सक्ती। छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में SBI की फर्जी शाखा खोलने के मामले में मालखरौदा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मामले में एक आरोपी अनिल भास्कर को सारंगढ़ जिले से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। अनिल ने रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों की ठगी की है।
उल्लेखनीय है कि, मालखरौदा थाना क्षेत्र के छपोरा गांव में फर्जी SBI शाखा खोला गया था। आरोपी अनिल भास्कर ने नौकरी लगाने के नाम पर लोगों से लाखों की ठगी की थी। इस मामले में 8 और आरोपी शामिल हैं। फर्जी एसबीआई शाखा से 9 कंप्यूटर सेट, प्रिंटर और बाकी सामान जब्त किया है।
इसे भी पढ़ें : अस्पताल का शुभारंभ 7 अक्टूबर को : डॉ. रमन होंगे चीफ गेस्ट, हेल्थ मिनिस्टर भी रहेंगे मौजूद
पुलिस ने फर्जी एसबीआई शाखा में दी दबिश
बता दें कि, एसबीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक जीवराखन कावड़े ने मालखरौदा थाने में छपोरा गांव में फर्जी एसबीआई शाखा संचालित होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद बैंक के अधिकारियों के साथ मिलकर पुलिस ने दबिश दी। फर्जी एसबीआई शाखा में 6 लोग काम करते हुए मिले जबकि, कथित मैनेजर फरार था।
इसे भी पढ़ें : नक्सलियों ने की दो युवकों की हत्या : मुखबिरी का लगाया आरोप, ग्रामीणों को भी पीटा
फरार आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
पूछताछ करने पर अनिल भास्कर और 8 लोगों का फर्जीवाड़ा सामने आया। आरोपी ने बताया कि, उन्होंने एसबीआई में नौकरी लगाने के नाम पर लोगों से रुपए लेकर उन्हें फर्जी ज्वाइनिंग लैटर थमाया। इसके लिए उन्होंने 6 लाख 60 हजार रुपए लिए। फिलहाल पुलिस 8 अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई।