फर्जी डॉक्टर ने कर दिया प्रसूता का सिजेरियन आपरेशन, मौत होने पर भाग निकला था, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Woman lost her life due to negligence during delivery
X
लापरवाही पूर्वक प्रसव कराने के दौरान गयी थी महिला की जान
प्रसूता की आपरेशन में लापरवाही बरतने वाला फर्जी डाक्टर गिरफ्तार पुलिस ने न्यायालय के समक्ष पेश कर भेजा जेल।

राहुल यादव-लोरमी। छत्तीसगढ़ के लोरमी में आपरेशन में लापरवाही बरतने वाले डाक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी डॉक्टर घटना के बाद फरार हो गया था, जिसको लेकर लगातार पुलिस दबिश दे रही थी। काफी मशक्क्त के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Accused Doctar
आरोपी डॉक्टर

मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने बताया कि, प्रार्थी दुर्गेश कुमार राजपूत पिता हीरालाल (23) निवासी सलाया चौकी जूनापारा तखतपुर जिला मुंगेली ने 27 अक्टूबर को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 26 एवं 27 अक्टूबर की दरमियानी रात को अपनी पत्नी शारदा राजपूत (22) को पचास बिस्तर लोरमी अस्पताल डिलीवरी के लिए लाया था किसी कारणवश 50 बिस्तर अस्पताल के डाक्टर के द्वारा जिला अस्पताल ले जाने कहा गया था। रेफर के दौरान एंबुलेंस चालक ने आनय हास्पिटल ले जाने की सलाह दी। एंबुलेंस चालक की सलाह मानकर देर रात तीन बजे स्थानीय हास्पिटल लेकर आ गए। डिलीवरी के दौरान लापरवाही पूर्वक आपरेशन करने से उसकी पत्नी शारदा राजपूत की मौत हो गई थी।

अवैध तरीके से हो रहा था अस्पताल का संचालन

मामले की जांच करते हुए पुलिस ने मृत्यु होने की रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर कार्रवाई में जुट गई थी। जांच के दौरान आन्या अस्पताल के संचालक महेंद्र साहू , मैनेजर जितेंद्र साहू को तलब कर पूछताछ की गई. पूछताछ में पता चला कि, आरोपी फर्जी तरीके से अस्पताल का संचालन कर रहे थे और उनके पास कोई वैध दस्तावेज नहीं है. जिसके बाद पुलिस ने मृतक शारदा राजपूत की डिलीवरी के दौरान तैयार की गई डाक्टर द्वारा फाइल दस्तावेज को जब्त कर दिया। आरोपी महेंद्र साहू और जितेंद्र साहू के द्वारा अपने अस्पताल से बाहर से डाक्टर बुलाकर बिना लाइसेंस के अस्पताल संचालित कर और बिना डिग्री प्राप्त किए सर्जन नागेश्वरमनी पटेल को बुलाया गया। अस्पताल में फर्जी डाक्टर नागेश्वरमनी पटेल के द्वारा आपरेशन किया गया।

तबियत बिगड़ती देख भागा डॉक्टर

आपरेशन के दौरान पीड़िता की हालत गंभीर होने पर सीजर के दौरान आधा-अधूरा सिलाई को छोड़कर फर्जी डाक्टर भाग निकला। मृतक शारदा राजपूत की डिलीवरी के दौरान जानबूझकर गलत इलाज कर मृत्यु होना पाया गया। इस मामले में संचालक महेंद्र साहू, जितेंद्र साहू और नागेश्वर मनीजो संलिप्त पाए गए। इनके द्वारा अन्य डाक्टरों की डिग्री एवं सील का उपयोग किया करते थे। इसकी ऐवज में उन डाक्टरों का बड़ी राशि का भुगतान किया जाता था। इसकी जांच की जा रही थी। आरोपित महेंद्र कुमार साहू पिता शत्रुघ्न साहू (36) जितेंद्र कुमार साहू पिता शत्रुघ्न साहू (30) निवासी मोहतरा तेली थाना लोरमी जिला मुंगेली को गिरफ्तार कर 28 अक्टूबर को जेल भेज दिया गया था। इस मामले में फरार आरोपी बिना डिग्री के डाक्टर नागेश्वर मनी पटेल की लगातार पतासाजी की जा रही थी, पुलिस को लोकेशन प्राप्त होने पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story