फर्जी तबादला आदेश : अलग-अलग जिलों के स्कूल के आधा दर्जन शिक्षकों की ट्रांसफर लिस्ट जारी की गई 

स्कूल शिक्षा विभाग के अवर सचिव के नाम से फर्जी ट्रांसफर सूची जारी करने  की कॉपी संबंधित स्कूलों को मंगलवार को मिली। ट्रांसफर आदेश एक मार्च को जारी किया गया था। ;

Update:2025-03-06 12:11 IST
Fake transferFake transfer order , School,  Teachers,  Raipur,  Chhattisgarh news in hindi, Education Department
  • whatsapp icon

रायपुर। स्कूल शिक्षा विभाग के अवर सचिव के फर्जी हस्ताक्षर कर अलग-अलग जिलों में आधा दर्जन शिक्षकों के ट्रांसफर करने का मामला सामने आया है। विभाग के अवर सचिव आरपी वर्मा ने इसकी लिखित शिकायत राखी थाने में दर्ज कराई है। शिकायत पर पुलिस ने अब तक एफआईआर दर्ज नहीं की है। फर्जी हस्ताक्षर कर ट्रांसफर जारी करने वाले अज्ञात के खिलाफ पुलिस गुरुवार को एफआईआर दर्ज कर सकती है।  

स्कूल शिक्षा विभाग के अवर सचिव के नाम से फर्जी तबादला सूची जारी करने  की कॉपी संबंधित स्कूलों को मंगलवार को मिली। ट्रांसफर आदेश एक मार्च को जारी किया गया था। एक मार्च शनिवार होने की वजह से आदेश को लेकर शंका हुई, इसके बाद आदेश की पुष्टि करने मंत्रालय में फोन किया गया, तो ट्रांसफर आदेश फर्जी पाया गया। फर्जी ट्रांसफर सूची जारी करना किसी की शरारत है या किसी ने जानबूझकर ऐसा किया है, पुलिस इस की पड़ताल करने की बात कह रही है।

फर्जी ट्रांसफर आदेश में यह है 

शिक्षकों का फर्जी ट्रांसफर आदेश जारी किया गया है, वह हूबहू सरकारी आदेश की ओरिजनल आदेश कॉपी की तरह है। आदेश कॉपी में क्रमांक एफ 3-27/2025/20 तीन राज्य शासन एतद द्वारा निम्नलिखित शासकीय सेवकों का स्थानांतरण उनके नाम के सम्मुख करते हुए कालम नंबर 4 में अंकित स्थान पर कालम नंबर 5 में अंकित आधार पर, अस्थाई रूप से आगामी आदेश पर्यंत पदस्थ करता है। शिक्षकों के स्थानांतरण का आधार प्रशासनिक बताया गया है।

फर्जी ट्रांसफर आदेश में यह है

शिक्षकों का फर्जी ट्रांसफर आदेश जारी किया गया है, वह हूबहू सरकारी आदेश की ओरिजनल आदेश कॉपी की तरह है। आदेश कॉपी में क्रमांक एफ 3-27/2025/20 तीन राज्य शासन एतद द्वारा निम्नलिखित शासकीय सेवकों का स्थानांतरण उनके नाम के सम्मुख करते हुए कालम नंबर 4 में अंकित स्थान पर कालम नंबर 5 में अंकित आधार पर, अस्थाई रूप से आगामी आदेश पर्यंत पदस्थ करता है। शिक्षकों के स्थानांतरण का आधार प्रशासनिक बताया गया है। 

Similar News