किसानों के किया नेशनल हाइवे जाम : सहकारी बैंक से नहीं मिल रहे पैसे, गुस्साए किसान धरने पर बैठे

Farmers sitting on dharna on National Highway
X
नेशनल हाइवे में धरने पर बैठे किसान
फरसगांव में किसान अपनी मांगो को लेकर नेशनल हाइवे 30 पर धरने में बैठ गए। जिसके बाद मौके पर आला- अधिकारी पहुंचे और किसानों को समझा- बुझाकर शांत करवाया। 

कुलजोत सिंह संधु- फरसगांव। छत्तीसगढ़ के फरसगांव के अधिकांश किसानों को धान का पैसा निकालने में बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। सहकारी बैंक के सामने घंटों लाइन लगाने के बाद 5-10-20 हजार रुपये निकलते हैं। ऐसे में गुस्साए किसान बुधवार को नेशनल हाइवे 30 पर धरने में बैठ गए। जिसके बाद मौके पर आला- अधिकारी पहुंचे और किसानों को समझा- बुझाकर शांत करवाया।

दरसअल, किसानों को धान का पैसा निकालने में बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। बैंक के सामने घंटों लाइन लगाने के बाद 5-10-20 हजार रुपये निकलते हैं। ऐसे में अपनी मांगो को लेकर किसानों ने नेशनल हाइवे जाम कर दिया। जाम की जानकारी मिलते ही मौके पर आला- अधिकारी पहुंचे और किसानों से बातचीत कर जाम खुलवाया।

किसानों ने दी मामले की जानकारी

इस पूरे मामले को लेकर किसानों ने कहा कि, धान का पैसा निकालने के लिए किसान सबेरे से अपने परिजनों के साथ आ जातें हैं। बैंक में पहले 20 हजार देने के लिए कहा गया। जिसके बाद किसान राजी हो गए। फिर कहा गया कि, 5 हजार ही मिलेगा और कुछ समय बाद कहा गया कि, पैसा नहीं खत्म हो गया है। जिससे गुस्साए किसानों ने नेशनल हाइवे जाम कर दिया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story