भरत कुंभकार- खरोरा। छत्तीसगढ़ के खरोरा नगर पंचायत के ग्राम केवड़ा डीह से डकैती का मामला सामने आया है। यहां पर एक किसान के घर से बदमाशों ने 6 लाख नगदी समेत लाखों जेवरात लेकर फरार हो गए। घटना को हथियार से लेस 7 नकाबपोश बदमाशो ने मकान मालिक को बंधक बनाकर लूट को अंजाम दिया। सभी पिस्टल, तलवार, फरसा लेकर पहुंचे थे। किसान राधे लाल भारद्वाज के घर चोरी की सूचना मिलने के बाद मौके पर डॉग स्क्वाड की टीम के साथ पुलिस घटना स्थल पहुंची। वहीं आला अधिकारी भी मौजूद हैं। यह मामला शुक्रवार रात 2 बजे का है।
मिली जानकारी के अनुसार, खरोरा क्षेत्र मे अपराधियों के हौसले बुलंद है जिसका ताजा उदाहरण खरोरा के समीप ग्राम केंवराडीह है, जहां 7 नकाबपोश बदमाशों ने शुक्रवार रात 2 बजे बदुंक तलवार समेत अन्य हथियारों से लैस होकर राधे भारद्वाज के घर घुस गये, जहां मकान मालिक पर पिस्टल तानकर 6 लाख लूट कर फरार हो गये। जिसकी सूचना खरोरा थाने में दी गई, छरोरा पुलिस की टीम घटना स्थल पहुंचकर रायपुर डॉग स्क्वाड का सहयोग लेकर आरोपियों के घर पकड़ने में लगी है।
शराब दुकान में चोरी
वहीं बीते महीने बेमेतरा जिले में चोरों ने एक शराब दुकान में धावा बोला था। खिड़की तोड़कर 20 पेटी शराब ले उड़े। सीसीटीवी कैमरे में चोरी की वारदात कैद हुई। फुटेज के आधार पर पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई थी। कोबिया स्थित देशी शराब दुकान में चोर खिड़की तोड़कर अंदर घुसे। सीसीटीवी कैमरे में चोरी करते हुए दिखे। बताया जा रहा था कि, दुकान में लगे आधे कैमरे खराब हैं। वहीं पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है।
डोंगरगढ़ से 20 पेटी चुनावी शराब जब्त
वहीं तीसरे चरण के मतदान से पहले डोंगरगढ़ में आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की। शराब की लगभग 20 पेटियां जब्त की गई हैं। यह शराब मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ लाई जा रही थीं। जांच पर पता चला कि, डोंगरगढ़ जिला पंचायत क्षेत्र के भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी किरण अमर साहू ने चुनाव में खपाने के लिए मंगवाया था।