दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में संचालित स्पर्श मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के डॉक्टरों के बीच जमकर मारपीट हुई है। बात इतनी बढ़ गई कि दोनो पक्ष थाने पहुंच गए। भिलाई शहर में स्थित इस हास्पीटल में विवाद वहीं के एक डॉक्टर द्वारा मरीजों को अपने यहां दुर्ग में संचालित हॉस्पिटल में बुलाने को लेकर हुआ है। सुपेला पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से केस दर्ज कर लिया है।
इस विवाद को लेकर स्पर्श हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. दीपक वर्मा ने बताया कि, डॉ. दीपक कोठारी उनके हॉस्पिटल में सेवा देते हैं। पिछले कई सालों से शिकायत आ रही थी कि, डॉ. कोठारी अस्पताल में मरीज का ऑपरेशन करने के लिए आते हैं, उसके बाद उसका फॉलोअप सही से नहीं लेते और मरीज को अपने दुर्ग स्थित अस्पताल में इलाज के लिए बुलाते हैं। इस बात की शिकायत हास्पीटल के स्टाफ और डॉक्टरों ने भी बोर्ड की मीटिंग में की है। तक मेडिकल ऑफिसर डॉ. सावंत ने डॉ. कोठारी को ऐसा न करने की चेतावनी दी। लेकिन इसके बाद भी डॉ. कोठारी नहीं माने। शुक्रवार को फिर से एक बार उन्होंने ऐसा ही किया।
विवाद की वजह ये रही
डॉ. दीपक वर्मा के मुताबिक, डॉ. कोठारी ने एक मरीज का ऑपरेशन किया, लेकिन ब्लीडिंग की शिकायत के बावजूद उसका ढंग से इलाज नहीं किया, बल्कि मरीज को अपने अस्पताल बुलाया। जब इस बात की जानकारी डॉ. वर्मा को हुई, तो उन्होंने डॉ. संजय गोयल से इस बारे में बात की। दोनों ने डॉ. दीपक कोठारी को डॉ. वर्मा के चैंबर में आने को कहा। वहां डॉ दीपक वर्मा ने डॉ दीपक कोठारी को समझाया कि वो यहां के मरीजों को अपने यहां आने के लिए बाध्य न करें। इससे अस्पताल का नुकसान हो रहा है।
मना करने पर भड़क गए डा. कोठारी
इतना सुनते ही डॉ. दीपक कोठारी भड़क गए। उन्होंने डॉ. वर्मा को देख लेने की धमकी देते हुए गाली-गलौज शुरू कर दी। डॉ. वर्मा ने इसका विरोध किया, तो दोनों के बीच मारपीट हो गई। इतने में वहां दूसरे डाक्टर भी पहुंच गए और स्टाफ को बुलाकर दोनों को अलग किया। उसके बाद डॉ. कोठारी ने शाम को डॉ. दीपक वर्मा और डॉ संजय गोयल के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज करा दिया।
डा. दीपक कोठारी के खिलाफ भी शिकायत
डॉ. दीपक कोठारी की शिकायत पर सुपेला पुलिस ने डॉ. संजय गोयल और डॉ. दीपक वर्मा के खिलाफ मारपीट करने का मामला दर्ज कर लिया है। इसके बाद डॉ. संजय और डॉ. वर्मा भी देर रात सुपेला थाने पहुंचे और उन्होंने डॉ. दीपक कोठारी के खिलाफ मारपीट का काउंटर अपराध दर्ज कराया।
मरीज ने बता दी सच्चाई
इस पूरे विवाद के बीच ही एक मरीज भी वहां पहुंचा। उसने बताया कि उसके पैर का इलाज डॉ. दीपक कोठारी कर रहे थे। उन्होंने उसका इलाज अपने यहां कम पैसे में करने के लिए कहा था, लेकिन जब मरीज स्पर्श अस्पताल पहुंचा, तो उन्होंने उसका वहीं इलाज अधिक पैसों में किया और कहा कि, यदि उनके यहां आते तो वो कम पैसे में इलाज कर देते।
मुझे चैंबर में बुलाकर मारपीट की : डा. कोठारी
उधर इस पूरे प्रकरण में डॉ. दीपक कोठारी ने खुद पर लगे आरोपों को झुठलाते हुए सुपेला पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि, 12 जनवरी शुक्रवार को दोपहर ढाई बजे डॉ संजय गोयल ने उन्हें स्पर्श हॉस्पिटल में मीटिंग के लिए बुलाया था। वहां डॉ दीपक वर्मा और डॉ. गोयल उनसे अपशब्द कहने लगे। इसके बाद दोनों हाथापाई पर उतर आए। डॉ. संजय गोयल ने मारपीट शुरू की। इसके बाद डॉ. दीपक वर्मा ने कुर्सी से उठाकर दौड़ाया। मारपीट में आंखों के नीचे और गले में चोट आई है।