हेमंत वर्मा- धरसींवा। छत्तीसगढ़ के धरसींवा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के विधायक, पद्मश्री अनुज शर्मा के कार्यकाल का एक साल पूरा हो गया है। उनकी सियासी पारी भी फिल्मों की तरह सफलताओं से भरी रही है। महज एक साल में ही श्री शर्मा ने करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात क्षेत्र को दी है।

अपने एक साल के विधायकी कार्यकाल पर अनुज शर्मा ने कहा कि, अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों का विश्वास जीतना मेरे लिए सबसे बड़ी उपलब्धि है। पिछले एक साल में, हमने मिलकर कई महत्वपूर्ण विकास कार्य पूरे किए हैं। जैसे सड़क निर्माण, स्कूलों का उन्नयन, स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार आदि शामिल हैं। मेरा मानना है कि, विकास एक सतत प्रक्रिया है और मैं आने वाले समय में भी क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध हूं। मैं आप सभी का आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने मुझे इस यात्रा में साथ दिया है।

जनता का जीता विश्वास

उल्लेखनीय है कि, 2023 में 3 दिसंबर को राज्य की जनता ने भाजपा की सरकार बनाने का जनादेश दिया। इस एक साल के कम समय में विधायक अनुज शर्मा ने अपने वादे के मुताबिक धरसींवा क्षेत्र के विकास में कई महत्वपूर्ण काम करते हुए जनता का विश्वास हासिल किया है। धरसींवा क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत 1 हजार 601 करोड़ रुपए की लागत से सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है। क्षेत्र में 3 करोड़ 93 लाख की लागत से  स्कूल- कॉलेज भवनों के निर्माण हुए हैं। 

इन पंचायतों में बही विकास की गंगा

प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 144 ग्राम पंचायतों में 6626 आवास स्वीकृत कराए हैं। 261 लाख की लागत से खरोरा और कुरा ग्राम पंचायत में अधोसंरचना के 31 काम स्वीकृत कराए हैं। विधानसभा क्षेत्र में 91 लाख 7 सौ 95 माताओं बहनों को एक हजार रूपए प्रति माह महतारी वंदन योजना अंतर्गत दिए जा रहे हैं। 5 पंचायतों में 146 लाख की लागत से महतारी सदन का निर्माण कराया जा रहा है। 6 पंचायतों में 115 लाख की लागत से जन सुविधा के लिए सामुदायिक भवन का निर्माण हो रहा है। 16 ग्राम पंचायतों में 2 करोड़ की लागत से सीसी रोड, भवन निर्माण, यात्री प्रतिक्षालय और अन्य कार्य कराए जा रहे हैं। विधायक एवं प्रभारी मंत्री निधि से 90 पंचायतों में शेड, सीसी रोड, रंगमंच समेत विभिन्न कार्यों पर 453 लाख के सांसद निधि से 50 लाख के कार्य कराए जा रहे हैं। 

गांवों में सीसी रोड पर किया गया फोकस

धरसींवा विधान सभा क्षेत्र के 22 ग्राम पंचायतों में 200 लाख की लागत से सड़कों के निर्माण कराए जा रहे हैं। समग्र विकास योजना अंत​र्गत 1 करोड़ की लागत से सीसी रोड एवं सामुदायिक भवन निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं। मंडी बोर्ड निधि से 13 पंचायतों में 575 लाख की लागत से सीसी रोड निर्माण का कार्य कराया जा रहा है तथा धरसीवां में नवीन तहसील ऑफिस का निर्माण 72 लाख का साथ ही धरसींवा विधानसभा में करोड़ों की लागत से विकास के कार्य तेजी के साथ चल रहे हैं, अवैध शराब, लॉ एन आर्डर की स्थित पर विधायक अनुज शर्मा ​जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य कर रहे हैं। यह शुरूआत है आने वाले दिनों में क्षेत्र के विकाय कार्यों को और तेजी के साथ बढ़ाया जाएगा।

अवैध शराब बिक्री के खिलाफ बरती कड़ाई, 731 कोचिये जेल भेजे गए

प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में पत्रकारों को विधायक अनुज शर्मा ने बताया कि, चुनाव के समय गांव में अवैध शराब की बिक्री पर बोले कि अब जनता की सहयोग से गांव में इस बुराई की लड़ाई शुरू हो गई है जिसके तहत धरसींवा विधान सभा के तहत तीन थानों में 731 अवैध शराब कोचियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल दाखिल किया गया है। कुछ माह पूर्व ही धरसींवा विधायक अनुज शर्मा ने कलेक्टोरेट परिसर स्थित कलेक्टर सभाकक्ष में एक पखवाडे़ के भीतर ही जिले के अधिकारियों की समन्वय बैठक लेते हुए कहा कि, हमारा सर्वोपरी उद्देश्य उनके विधानसभा क्षेत्र के एक-एक गांव विकास करना है। साथ ही ऐसा उदाहरण प्रस्तुत करना है कि उनके क्षेत्र का ग्राम आदर्श ग्राम के रूप राष्ट्रीयस्तर पर सम्मानित हो। शर्मा ने कहा कि किसी भी हाल में अवैध शराब के बिक्री पर रोक लगाने पुलिस एवं आबकारी विभाग टीम बनाकर निरंतर गांव का दौरा करें और ऐसे कोचियों पर कड़ी कार्रवाई करें। साथ ही ऐसे प्रकरणों की सूची बनाकर उसका परीक्षण करें ताकि इसकी पुनरावृति ना होने पाए।