जशपुर पुलिस का फिल्मी अंदाज : मवेशी तस्करों के ट्रक का पीछा कर टायर पंचर कर रोका, लग गई आग

Filmy style of Jashpur police, cattle smugglers, truck, Jashpur news, chhattisgarh news, janjgir-champa news
X
घटनास्थल की तस्वीर
जशपुर जिले में पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में मवेशी तस्करों का पीछा किया और 14 मवेशियों का रेस्क्यू किया। 

जितेंद्र सोनी-जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में मवेशी तस्करों का पीछा किया। मवेशी तस्कर ट्रक में मवेशियों को भरकर झारखंड के कत्लखाना लेकर जा रहे थे। रेस्क्यू के दौरान ट्रक में आग लग गई और दम घुटने से 6 मवेशियों की मौत हो गई। इसके बाद पुलिस ने 14 मवेशियों को ट्रक से सुरक्षित बाहर निकाला और 4 तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।

मिली जानकारी के अनुसार, जशपुर जिले में तस्कर एक ट्रक में भरकर मवेशियों को झारखंड के कत्लखाना लेकर जा रहे थे। जब पुलिस को इसकी जानकारी मिली तो पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में तस्करों को पकड़ा। पुलिस ने ट्रक का पीछा किया। ट्रक के सामने नुकीली ब्रेकर लगाया, जिससे ट्रक का टायर फट गया। इसके बाद भी तस्कर ट्रक चलाते रहे, जिससे ट्रक में भीषण आग लग गई।

चारों तस्कर गिरफ्तार

आगजनी के बाद ट्रक रूका। पुलिस ने 14 मवेशियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया जबकि दम घुटने से 6 मवेशियों की मौत हो गई। चारों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है।

6 cattle smugglers arrested in Janjgir-Champa
जांजगीर-चांपा में 6 मवेशी तस्कर गिरफ्तार

जांजगीर चाम्पा से भी 6 मवेशी तस्कर गिरफ्तार

वहीं जांजगीर चाम्पा जिले में भी 6 मवेशी तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से 69 मवेशी बरामद किए गए हैं। मौके से एक ट्रक और एक कार भी जब्त किया गया है। तस्कर जौरेला से ढाबाडीह के बीच पकड़े गए। सायबर सेल और पामगढ़ पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story