16वें केंद्रीय वित्त आयोग की बैठक : वित्त मंत्री चौधरी बोले- यह बैठक छत्तीसगढ़ के लिए महत्वपूर्ण, राज्य की आवश्यकताओं को रखेंगे सामने

रायपुर। छत्तीसगढ़ में 16वें केंद्रीय वित्त आयोग की आज बैठक है। जहां सीएम विष्णुदेव साय आज आयोग के प्रतिनिधि मंडल से मुलाक़ात करेंगे। राज्य सरकार और वित्त आयोग के बीच महत्वपूर्ण बैठक होगी। वित्त मंत्री ओपी चौधरी राज्य की आवश्यकताओं को लेकर प्रजेंटेशन देंगे।
बैठक को लेकर वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि, छत्तीसगढ़ के समग्र विकास के लिए काफी महत्वपूर्ण बैठक है। हम मजबूती के साथ छत्तीसगढ़ की आवश्यकताओं को रखेंगे। उन्होंने आगे कहा कि, आर्थिक प्रगति, अधो संरचना विकास, बस्तर, सरगुजा के लिए विशेष मांग रखी जाएगी। वहीं केंद्रीय वित्त आयोग की बैठक में पूरा कैबिनेट मौजूद रहेगा।
डिप्टी सीएम साव बोले- बैठक वित्त को लेकर होगी चर्चा
बैठक में शामिल होने से पहले डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि, 16वें वित्त आयोग की बैठक है। बैठक में वित्त से जुड़ी हुई सभी बातें आएगी। वित्तीय मामले और खर्चों को लेकर पिछली भूपेश बघेल सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि, पिछली सरकार में राशि के खर्चों को लेकर कई सवाल खड़े हुए हैं। 15वें वित्त और मनरेगा सहित अन्य मदों की राशि के खर्चों को लेकर सवाल खड़े हुए और लगातार शिकायतें आई हैं, ऐसा नहीं होना चाहिए था।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS