फाइनेंस कंपनी के एजेंट ने की आत्महत्या : फ्लोरा मैक्स कंपनी की धोखाधड़ी से था परेशान

Champa Thana
X
पुलिस थाना चांपा
जांजगीर-चांपा जिले में फ्लोरा मैक्स कंपनी के एजेंट ने कीटनाशक दवा पीकर आत्महत्या कर ली। पैसों के तगाते से वह परेशान था।

मुकेश बैस- जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में फ्लोरा मैक्स कंपनी के एक एजेंट ने कीटनाशक दवा पीकर आत्महत्या की कोशिश की है। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए बीडीएम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक का नाम संतोष साहू था। वह ग्राम दारंग का रहने वाला था। संतोष साहू और उसकी पत्नी नीरा साहू फ्लोरा मैक्स कंपनी में एजेंट के रूप में काम करते थे। इस कंपनी ने आस पास के क्षेत्रों के हजारों महिलाओं से 30 -30 हजार रुपए लेकर धोखाधड़ी की। पैसा लेने के बाद कंपनी के डायरेक्टर सहित अन्य कर्मचारी ऑफिस में ताला लगाकर फरार हो गए। इसके बाद महिलाएं संतोष और उसकी पत्नी को पैसे वापस करने के लिए तंग करते थे। इसी से परेशान होकर उसने जहर खा लिया।

BDM Hospital

इसे भी पढ़ें...महिला सरपंच ने खाया जहर : पद से किया गया था बर्खास्त, चुनाव के दिन अफसरों की मौजूदगी में हुआ कांड

इलाज के दौरान हुई मौत

बताया जा रहा है कि, कंपनी के भाग जाने से सभी महिलाएं नीरा साहू और संतोष साहू को पैसा लौटाने की बात करते थे। इस तंगी से तंग आकर संतोष साहू ने कीटनाशक दवा पी लिया। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए बीडीएम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story