कवर्धा- छत्तीसगढ़ के कवर्धा में आदिवासी बैगा परिवार के घर में भीषण आग लग गई, आग की चपेट में आने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई है। आगजनी में पति-पत्नी और बच्चे का दर्दनाक मौत हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस को गैस रिसाव से आगजनी का अंदेशा हुआ है। हालांकि असली वजह अभी तक सामने नहीं आई है। यह पूरा मामला ग्राम नागा डबरा गांव का है।
अज्ञात कारणों से झोपड़ी में आग...
मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम पंचायत माठपुर अंतर्गत आने वाले नागाडबरा बस्ती में बीती रात अज्ञात कारणों से झोपड़ी में आग लगने से तीन लोगों की मौत हो गई। हिरमतीन बाई पति बुधराम और उनका आठ साल का बेटा आग की चपेट में आ गए। ये तीनों किसी परिजन के घर आयोजित छठी कार्यक्रम में गए हुए थे। जहां से रात 12 बजे वापस घर आए थे।
पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया...
गांव वालों ने जब आज सुबह ये मंजर देखा तो पुलिस को सूचना दी। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। यह मामला गैस सिलेंडर में आग लगने के कारण हुई दुर्घटना की वजह से हो सकता है। फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस जांच में जुटी है।