गोदरमाना पटाखा दुकान में लगी आग : दम घुटने से पांच की मौत, मामले की जांच कर रही पुलिस 

Fire Godarmana cracker shop, Five people died, Balrampur news, chhattisgarh news 
X
रोते-बिलखते परिजन
छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे झारखंड के गोदरमाना पटाखा दुकान में आग लग गई। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। 

घनश्याम सोनी- बलरामपुर। छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे झारखंड के गोदरमाना पटाखा दुकान में आग लग गई। दम घुटने से तीन बच्चों सहित दो लोगों की मौत हो गई। मामले में छत्तीसगढ़-झारखंड पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे झारखंड के गोदरमाना पटाखा दुकान में आग लग गई। आगजनी में दम घुटने से दो बच्चे, एक बच्ची और दो पुरुषों की मौत हो गई। इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई बाइक

वहीं रायगढ़ जिले में तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। यह घटना तमनार थाना क्षेत्र के रावणगुणा गांव के पास की है। बताया जा रहा है कि, तीनों बिजना गांव के रहने वाले थे। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। वहीं घायल का इलाज जारी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story