एक ही परिवार के तीन लोग जिंदा जले : घर में लगी आग की चपेट में आए पति- पत्नी और 2 साल की बच्ची

अक्षय साहू- राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में पति- पत्नी और बच्ची का शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई है। भंवरमरा गांव में शुक्रवार सुबह एक परिवार के तीन लोगों की उनके ही घर में जलकर संदिग्ध तरीके से मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। फिलहाल तीनों की मौत कैसे हुई इसका कुछ पता नहीं चल सका है।
दरअसल, यह पूरा मामला बसंतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम भंवरमरा का है। जहां पर शुक्रवार को खबर आई की आग में झुलसकर एक ही परिवार के तीन सदस्यों की घर में जिंदा जलने से संदिग्ध मौत हो गई। मृतको में पति,पत्नी और 2 वर्षीय मासूम शामिल है। मृतकों का नाम भागवत सिन्हा, तामेश्वरी सिन्हा और भव्या सिन्हा बताया जा रहा है। घटनास्थल के पास में गैस सिलेंडर और अन्य चीज मिली है। फिलहाल जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा।
इसे भी पढ़ें...बेटी ने बढ़ाया पथरी गांव का मान : दामिनी साहू का CISF में हुआ चयन
जांच में जुटी पुलिस
वहीं इस पूरे मामले में राजनांदगांव एडिशनल एसपी राहुल देव शर्मा ने बताया कि, सुरगी चौकी को सूचना मिली कि भंवरमरा गांव में तीन लोगों की जली हुई लाश मिली है। जिसके बाद एफएसएल,पुलिस और डॉग एस्कॉर्ट की टीम मौके पर पहुंची। मौके पर देखा तो भागवत सिंन्हा उनकी वाइफ और उनकी बच्ची की जली हुई लाश मिली। वहीं पुलिस की टीम मामले की जांच में जुट गई है।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS