रायगढ़। हिमगीर थाना क्षेत्र अंतर्गत गर्जनबहाल में स्थित कोलवाशरी में मालिकाना हक, साझेदारी व कोयला परिवहन को लेकर दो गुटों में गुरूवार की शाम को जमकर विवाद हो गया। यह विवाद मारपीट व गोलीबारी तक जा पहुंचा। बताया जा रहा है कि इस घटना में करीब आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हैं। वहीं करीब 200 से 250 संदेहियों पर हिमगीर पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है। वहीं सूत्र बता रहे है कि इस मामले में पुलिस ने करीब तीन दर्जन संदेहियों को हिरासत में भी लिया है, जिनसे पूछताछ चल रही है। वहीं कई संदेही अब भी फरार है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम करीब 5 से 6 बजे के बीच हिमगीर थाना क्षेत्र अंतर्गत गर्जनबहाल कार्यरत एक कर्मचारी राज यादव निवासी सुनारीपाड़ा जिला सुंदरगढ़ ने हिमगीर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए पुलिस को अपने बयान में बताया कि रायगढ़ के भरत अग्रवाल, रविंन्द्र भाटिया व उसके पुत्र, निर्मल शर्मा सहित करीब 200 से 250 लोग दो दर्ज चारपहिया वाहनों में कोलवाशरी पहुंचे और उसे तथा उसके साथी बादल सिंह, आकाश यादव व मंटू तोलानी पर तलवार, लोहे की रॉड सहित डंडों से मारपीट करने लगे।
मौके पर पहुंचे सुंदरगढ़ एसपी
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम करीब 5 से 6 बजे जब यह घटना हुई तो वहां भगदड़ मच गई। वहां कार्यरत कर्मचारी व मजदूर गोली चलने की आवाज सुनने के बाद अपनी जान बचाने जंगल की ओर जा कर छिप गए। वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही सुंदरगढ़ पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस के तमाम आलाधिकारी मौके पर पहुंचे।
गोली चलने की बात पर पुलिस का इनकार
हिमगीर पुलिस थाने में रिपोर्टकर्ता ने घटनास्थल पर पिस्तौल से गोली चलने की बात कही है, वहीं इससे कुछ लोग घायल होना भी बताया है। हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने गोली चलने की बात से इनकार कर रही हैं। जांचकर्ता अधिकारी प्रशांत कुमार साहों की माने तो घटना स्थल पर मेटल डिटेक्टर से भी जांच की गई, किंतु बुलेट के शैल नहीं मिले। हालांकि पुलिस जांच करने की बात भी कह रही है।
छिपे हुए आरोपियों की तलाश शुरू
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस वारदात के बाद कई आरोपी अंधेरे का फायदा उठाते हुए वहां से भागने में कामयाब हो गए।