जितेंद्र सोनी- जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में स्टेट बैंक आफ इंउिया के ग्राहक सेवा केंद्र में गोलीबारी हुई है। कियोस्क शाखा में रुपये निकालने गए लोगों पर फायरिंग की गई है। इस गोलीबारी में एक मिहला को गोली लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं  फायरिंग में एक घायल बताया जा रहा है। घायल को कांसाबेल के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गोलीबारी की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है। गोलीबारी करने वाले मौके से फरार हो गए हैं। कांसाबेल थाना क्षेत्र के बटाईकेला गांव का ये पूरा मामला है।

राजधानी में गोलीबारी,  जेल के अंदर चाकू से हमला

इधर, राजधानी में पिछले चार दिनों में नौ-नौ हत्या की घटना से लोग अभी उबर भी नहीं पाए कि इसी दौरान शहर के सबसे ज्यादा संवेदनशील इलाकों में से एक सेंट्रल जेल के बाहर फायरिंग की घटना ने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है। जेल पसिसर के बाहर फायरिंग की घटना को पुलिस गैंगवार से जोड़कर देख रही है। इसकी वजह सेंट्रल जेल में दो माह पूर्व हुई चाकूबाजी की घटना है। घायल साहिल ने भी पुलिस को बताया है कि जेल में चाकूबाजी की घटना के कारण उस पर जानलेवा हमला किया गया है।

 बदला लेने की फायरिंग, अरसे से चल रहा गैंगवार

गौरतलब है कि, दो माह पूर्व मौदहापारा के बदमाश साहिल पर फायरिंग की घटना में घायल शेख साहिल ने जेल में चाकू से हमला किया था। इस घटना के बाद
मौदहापारा के बदमाश के साथी नाराज थे। इसका बदला लेने उन लोगों ने साहिल को मारने का प्लान बनाया था। मौदहापारा के  बदमाश संतोषी नगर के साहिल पर नजर रख रहे थे। मौदहापारा के बदमाशों को जैसे ही पता चला साहिल अपने भाई से जेल में मुलाकात करने जा रहा है। बदमाश सोमवार को हथियार से लैस होकर सेंट्रल जेल के बाहर मंडराने लगे। इसके बाद मौका मिलते ही उन्होंने साहिल पर दो राउंड फायर किया और मौके से फरार हो गए। फायरिंग की घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश डिवाइडर फांदकर सड़क के दूसरी तरफ कूदे और सड़क की दूसरी तरफ रखी अपनी एक्टिवा से फरार हो गए। घटना के बाद जेल परिसर के बाहर अफरा-तफरी मच गई। लोग बदमाशों को पकड़ पाते, इसके पहले बदमाश फरार होने में कामयाब हो गए। साहिल के अनुसार वह जेल में अपने भाई से मिलने कभी नहीं गया था, वह पहली बार अपने भाई से मिलने पहुंचा था। वह अपने एक अन्य भाई शाहरुख को साथ लेकर जेल में अपने भाई शाहिद से मिलने के लिए गया था।